भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ (Dead body of unknown woman found in Bhagalpur) है. शव के मिलने से स्थानीय लोगों मे अफरा-तफरी मच गई. दरअसल नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पूरब की तरफ गंगा के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पुलिस देर शाम बरामद किया है, लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है. वही आस-पास के गांव में महिला के पहचान के लिए खोजबीन की गई, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-सिवान: लापता नाबालिग बच्ची का शव कुआं से बरामद, पिता ने जताई हत्या की आशंका
शव का पोस्टमार्टम कराकर मोर्चरी में रखा जाएगा 3 दिनों तक: पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पहुंची है. जहां शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे 3 दिनों तक मोर्चरी में रखा जाएगा. वहीं पुलिस लगातार महिला की पहचान करने में जुटी हुई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि गंगा में डूबने के कारण ही महिला की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. हर पहलू की जांच के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.
"इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पूरब की तरफ गंगा के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पुलिस देर शाम बरामद किया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि गंगा में डूबने के कारण ही महिला की मौत हुई है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है." :- मोहम्मद रज्जाक, SI इस्माइलपुर थाना
इसे भी पढ़ें:गोपालगंज में किसान का शव बरामद, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप