ETV Bharat / state

Bhagalpur News: भागलपुर में मिला मां बेटी का शव, आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की आशंका - Dead body of mother daughter found hanging

भागलपुर में एक मां और उसकी 11 साल की बेटी का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. हालांकि घटना की हर एंगल से तफ्तीश की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Dead body of mother daughter found in Bhagalpur
Dead body of mother daughter found in Bhagalpur
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 3:08 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में दर्दनाक घटना घटी है. जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के समीप बीसोनी पावर हाउस के पास एक मां बेटी का शव बरामद किया गया है. घटना देर रात की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मां और बेटी की मौत पर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं.

पढ़ें- Bihar News: पहले पत्नी और 3 बेटियों का गला रेता, फिर खुद को भी मार डाला.. दोनों बेटों ने भागकर बचाई जान

आर्थिक तंगी हो सकती है घटना की वजह: मृत महिला की पहचान डिंपल देवी (35 वर्षीय) के रूप में हुई है. वहीं बेटी साक्षी कुमार 11 साल की बतायी जाती है. मृतक महिला के पति राजेश कुमार यादव ने बताया कि जब वह चाय की दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे, उससे पहले ही दोनों ने घटना को अंजाम दिया होगा. घटना के पीछे का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है.

"मैं घर से बाहर चाय पानी का दुकानदारी करता हूं. जब 9:30 बजे रात को दुकान बंद करके घर आया तो देखा कि पत्नी और बेटी फंदे से लटके हुए हैं."- राजेश कुमार यादव, मृतक महिला का पति

हत्या या आत्महत्या?: वहीं सुलतानगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और मां बेटी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है.

"फॉरेंसिक टीम की जांच के आधार पर खुलासा किया जाएगा. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है. हो सकता है कि हल्की-फुल्की घरेलू बातों को लेकर विवाद हुआ होगा. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है."- सुलतानगंज थाना अध्यक्ष

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में दर्दनाक घटना घटी है. जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के समीप बीसोनी पावर हाउस के पास एक मां बेटी का शव बरामद किया गया है. घटना देर रात की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मां और बेटी की मौत पर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं.

पढ़ें- Bihar News: पहले पत्नी और 3 बेटियों का गला रेता, फिर खुद को भी मार डाला.. दोनों बेटों ने भागकर बचाई जान

आर्थिक तंगी हो सकती है घटना की वजह: मृत महिला की पहचान डिंपल देवी (35 वर्षीय) के रूप में हुई है. वहीं बेटी साक्षी कुमार 11 साल की बतायी जाती है. मृतक महिला के पति राजेश कुमार यादव ने बताया कि जब वह चाय की दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे, उससे पहले ही दोनों ने घटना को अंजाम दिया होगा. घटना के पीछे का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है.

"मैं घर से बाहर चाय पानी का दुकानदारी करता हूं. जब 9:30 बजे रात को दुकान बंद करके घर आया तो देखा कि पत्नी और बेटी फंदे से लटके हुए हैं."- राजेश कुमार यादव, मृतक महिला का पति

हत्या या आत्महत्या?: वहीं सुलतानगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और मां बेटी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है.

"फॉरेंसिक टीम की जांच के आधार पर खुलासा किया जाएगा. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है. हो सकता है कि हल्की-फुल्की घरेलू बातों को लेकर विवाद हुआ होगा. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है."- सुलतानगंज थाना अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.