भागलपुर(नवगछिया): जिले के नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत कदवा के कंचनपुर पास कोसी धार में शुक्रवार की सुबह मिले एक अज्ञात युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने आशंका जाहिर की है कि युवक का शव मोरसंडा और फुलौत की ओर से कोसी नदी की पानी में बहकर कदवा तक पहुंचा होगा. वहीं, पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाकर नदी थाने में शिनाख्त के लिए रखा गया गया.
शव की नहीं हो सकी है पहचान
नदी थाना प्रभारी मो. मकबूल अहमद ने बताया कि शनिवार की देर रात तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. रविवार के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. नदी थाना प्रभारी ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाकर पहचान के लिए रखा गया है. उन्होंने बताया कि युवक सावले रंग का है और लाल रंग के चेक वाला हाफ पैंट और शर्ट पहने हुए है.
नदी से युवक का शव बरामद
बता दें कि नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत कदवा के कंचनपुर पास कोसी नदी में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. खेत में काम करने जा रहे कुछ स्थानीय लोगों ने नदी किनारे जब युवक के शव को देखा तो इसकी सूचना कदवा ओपी थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कदवा ओपी पुलिस के साथ थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर नदी थाने कि पुलिस को सौंप दिया.