ETV Bharat / state

भागलपुर में कमरे से मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - भागलपुर में छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत

बिहार के भागलपुर में युवक की संदिग्ध मौत (Suspicious Death of Youth in Bhagalpur) हो गई है. छात्र की लाश उसके कमरे से मिली है. जिस हालत में शव मिला है, उससे लगता है कि उसने आत्महत्या की है लेकिन मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

भागलपुर में युवक की संदिग्ध मौत
भागलपुर में युवक की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 2:16 PM IST

भागलपुर: भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शीतला स्थान रोड स्थित मकान में देर रात एक छात्र का संदिग्ध अवस्था में शव (Student Dead Body in Suspicious Condition) मिला है. बताया जा रहा है कि शव बरामद होने से पहले छात्र का प्रेमिका से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. उसी मकान में रहने वाले अन्य लोगों की सूचना पर परिजन और पुलिस दोनों मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत से छात्र के रूम का दरवाजा खोला. जहां हार्ट शेप के बैलून लगे हुए कमरे से युवक का शव मिला है.

पढ़ें-सहरसा में युवक की संदिग्ध मौत: मंदिर के कमरे में मिली लाश, सेना में भर्ती की थी चाहत

क्या है मौत के पीछे की वजह?: परिजनों की मानें तो युवक और एक लड़की का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बारे में मृतक युवक के परिजन को पूर्व से ही जानकारी थी. मृतक बांका के रजौन का रहने वाला था और भागलपुर में रहकर पार्ट थ्री की पढ़ाई करता था. देर रात घटना की सूचना रूम मेट ने मकान मालिक और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रूम मेट को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है.

गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा: उसी मकान में रहने वाले अन्य लोगों ने बताया कि युवक का गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ था. ऐसे में मुमकिन है कि उसने आत्महत्या कर ली हो. छात्र की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में डूबा हुआ है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर भी जांच कर रही है क्योंकि परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. एफएसएल की टीम को भी मामले की जांच में सहयोग के लिए बुलाया गया है. युवक की गर्लफ्रेंड से भी जांच के दौरान पूछताछ की गई है, लेकिन गर्लफ्रेंड ने क्या कहा, अभी इस बारे में पुलिस ने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है.

"मुझे 9:40 पर मेरे बेटे के रूममेट ने कॉल किया कि आपका बेटा राजा रूम बंद करके दरवाजा नहीं खोल रहा है. आप लोग जल्द भागलपुर आईए. हम लोग घर से रवाना हो गए. मैंने पूरे रास्ते मेरे बेटे के रूममेट को कॉल किया लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया. शव देखकर लग रहा है कि हत्या की गई है." -अमर कुमार, मृतक के पिता

भागलपुर: भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शीतला स्थान रोड स्थित मकान में देर रात एक छात्र का संदिग्ध अवस्था में शव (Student Dead Body in Suspicious Condition) मिला है. बताया जा रहा है कि शव बरामद होने से पहले छात्र का प्रेमिका से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. उसी मकान में रहने वाले अन्य लोगों की सूचना पर परिजन और पुलिस दोनों मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत से छात्र के रूम का दरवाजा खोला. जहां हार्ट शेप के बैलून लगे हुए कमरे से युवक का शव मिला है.

पढ़ें-सहरसा में युवक की संदिग्ध मौत: मंदिर के कमरे में मिली लाश, सेना में भर्ती की थी चाहत

क्या है मौत के पीछे की वजह?: परिजनों की मानें तो युवक और एक लड़की का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बारे में मृतक युवक के परिजन को पूर्व से ही जानकारी थी. मृतक बांका के रजौन का रहने वाला था और भागलपुर में रहकर पार्ट थ्री की पढ़ाई करता था. देर रात घटना की सूचना रूम मेट ने मकान मालिक और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रूम मेट को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है.

गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा: उसी मकान में रहने वाले अन्य लोगों ने बताया कि युवक का गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ था. ऐसे में मुमकिन है कि उसने आत्महत्या कर ली हो. छात्र की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में डूबा हुआ है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर भी जांच कर रही है क्योंकि परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. एफएसएल की टीम को भी मामले की जांच में सहयोग के लिए बुलाया गया है. युवक की गर्लफ्रेंड से भी जांच के दौरान पूछताछ की गई है, लेकिन गर्लफ्रेंड ने क्या कहा, अभी इस बारे में पुलिस ने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है.

"मुझे 9:40 पर मेरे बेटे के रूममेट ने कॉल किया कि आपका बेटा राजा रूम बंद करके दरवाजा नहीं खोल रहा है. आप लोग जल्द भागलपुर आईए. हम लोग घर से रवाना हो गए. मैंने पूरे रास्ते मेरे बेटे के रूममेट को कॉल किया लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया. शव देखकर लग रहा है कि हत्या की गई है." -अमर कुमार, मृतक के पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.