भागलपुर: बिहार के भागलपुर में काली पूजा मेला के दौरान डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इसमें बार बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर कर ठुमके (Dance of bar girls at Kali Puja Mela in Bhagalpur ) लगाए. नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के गोपालपुर थाना अन्तर्गत अभिया बाजार के काली मेले में आयोजित इस कार्यक्रम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. काली मेले में भीड़ बटोरने के नाम पर बार बालाओं ठुमके लगवाए गए. इस दौरान मंच पर बार बालाओं के द्वारा जमकर अश्लीलता परोसी गई.
ये भी पढ़ेंः फूहड़ गीतों पर रातभर होता रहा बार-बालाओं का अश्लील डांस, पुलिस ने बंद कराया DJ
काली पूजा मेला में आयोजित हुआ था कार्यक्रमः गोपालपुर के अभिया में आयोजित कार्यक्रम में जिस तरह से भोजपुरी गानों पर बार बालाओं द्वारा ठुमके लगाए गए. इस दौरान दर्शकों ने जमकर नोटो की बारिश की और यह बार बालाएं नोटों को बटोरती नजर आई. आस्था के नाम पर अश्लीलता परोसने का काम गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव में हो रहा था. कार्यक्रम का आयोजन 27 नवंबर शनिवार की देर रात को हुआ था. सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत अभिया-पचगछिया के मुखिया राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मंडल और गोपालपुर प्रखंड के जिला परिषद् गुड़िया कुमारी ने किया था. बार बालाएं भोजपुरी के अश्लील गानों पर थिरकती रहीं और लोग उनके ठुमके पर पैसे लुटाते रहे.
एसपी करवा रहे हैं जांचः इस मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो उन्होंने भी देखा है. इसके बाद गोपालपुर थाने को इस वीडियो की जांच करने का निर्देश दिया है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हजारों की भीड़ के बीच भोजपुरी के अश्लील गानों पर बार-बालाएं ठुमरे लगा रही हैं और लोग स्टेज पर चढ़कर पैसे लुटा रहे हैं.
"वीडियो मेरे पास भी आई है. गोपालपुर थाने को इस वीडियो की जांच करने का निर्देश दिया है. जांच के बाद दोषियों पर करवाई की जाएगी" - सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया