भागलपुर: कोरोना से होने वाले मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में भागलपुर के बरारी श्मशान घाट में अचानक शव आने की संख्या में वृद्धि हो गई है. यहां गोड्डा, बांका, दुमका तक के शव श्मशान घाट आ रहे हैं. जिससे लकड़ी की खपत चार से पांच गुना बढ़ गई है. पहले यहां लोग रोजाना 20 से 25 शव लेकर पहुंचते थे. लेकिन अब यह संख्या 90 से 120 के करीब पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें...ग्राउंड रिपोर्ट: श्मशान घाट पर 5 गुना शव, तीन गुना महंगा कफन, दोगुनी हुई लकड़ियों की कीमत
'पहले से शवों की संख्या में 4 गुना से 6 गुना वृद्धि हुई है. रोजाना लकड़ी आ रही है और बिक रही है. लकड़ी की कोई कमी बरारी श्मशान घाट में नहीं है और ना ही लकड़ी के दाम में वृद्धि की गई है. थोक में जरूर लकड़ी के दाम बढ़े हैं. लेकिन यहां पर शव जलाने आने वाले लोगों को पुराने रेट पर ही लकड़ी दिया जा रहा है. पहले 20 से 25 की संख्या में रोजाना यहां शव जलता था लेकिन अभी संख्या में काफी वृद्धि हुई है'.- बैद्यनाथ मंडल, लकड़ी विक्रेता
ये भी पढ़ें...मुफ्त में भाप लीजिए ...कोरोना काल में गजब इनोवेशन, कुकर-स्टोव और पाइप से बनाया स्टीम पार्लर
'भागलपुर श्मशान घाट में लकड़ी कमी की खबर पूरी तरह भ्रामक और अफवाह है. यहां पर लकड़ी की कोई कमी नहीं है. लकड़ी के दाम जरूर बढें हैं लेकिन यहां पर उसका असर नहीं हुआ है. पुराने रेट पर हीं लकड़ी दिए जा रहें हैं.- प्रकाश मंडल, लकड़ी विक्रेता