ETV Bharat / state

श्मशान घाट में बढ़ी लकड़ी की खपत, पहले से 4 गुना अधिक आ रहे हैं शव

भागलपुर के बरारी श्मशान घाट पर 20 से 25 शवों का दाह संस्कार होता था लेकिन अब कोरोना से मौत की संख्या में बढ़ोतरी के बाद 100 से 120 शवों का दाह संस्कार हो रहा है.

bhagalpur
श्मशान घाट में बढ़ी लकड़ी की खपत
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:40 PM IST

भागलपुर: कोरोना से होने वाले मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में भागलपुर के बरारी श्मशान घाट में अचानक शव आने की संख्या में वृद्धि हो गई है. यहां गोड्डा, बांका, दुमका तक के शव श्मशान घाट आ रहे हैं. जिससे लकड़ी की खपत चार से पांच गुना बढ़ गई है. पहले यहां लोग रोजाना 20 से 25 शव लेकर पहुंचते थे. लेकिन अब यह संख्या 90 से 120 के करीब पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें...ग्राउंड रिपोर्ट: श्मशान घाट पर 5 गुना शव, तीन गुना महंगा कफन, दोगुनी हुई लकड़ियों की कीमत

'पहले से शवों की संख्या में 4 गुना से 6 गुना वृद्धि हुई है. रोजाना लकड़ी आ रही है और बिक रही है. लकड़ी की कोई कमी बरारी श्मशान घाट में नहीं है और ना ही लकड़ी के दाम में वृद्धि की गई है. थोक में जरूर लकड़ी के दाम बढ़े हैं. लेकिन यहां पर शव जलाने आने वाले लोगों को पुराने रेट पर ही लकड़ी दिया जा रहा है. पहले 20 से 25 की संख्या में रोजाना यहां शव जलता था लेकिन अभी संख्या में काफी वृद्धि हुई है'.- बैद्यनाथ मंडल, लकड़ी विक्रेता

श्मशान घाट में बढ़ गई है लकड़ी की खपत

ये भी पढ़ें...मुफ्त में भाप लीजिए ...कोरोना काल में गजब इनोवेशन, कुकर-स्टोव और पाइप से बनाया स्टीम पार्लर

'भागलपुर श्मशान घाट में लकड़ी कमी की खबर पूरी तरह भ्रामक और अफवाह है. यहां पर लकड़ी की कोई कमी नहीं है. लकड़ी के दाम जरूर बढें हैं लेकिन यहां पर उसका असर नहीं हुआ है. पुराने रेट पर हीं लकड़ी दिए जा रहें हैं.- प्रकाश मंडल, लकड़ी विक्रेता

bhagalpur
श्मशान घाट में बढ़ी लकड़ी की खपत
'थोड़ी तकनीकी खराबी विद्युत शवदाह गृह में हुई थी. जिसे पटना की टीम ने ठीक कर दिया है. ब्लोअर में कुछ खराबी आई थी. 5 से 6 दिन में यहां नया ब्लोअर लगेगा. अभी कोरोना पेशेंट को जलाने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है'.- राकेश कुमार,विद्युत शवदाह गृह के ऑपरेटर
bhagalpur
श्मशान घाट में बढ़ी लकड़ी की खपत
एक शव को जलाने में 3 से 4 क्विंटल लकड़ी की खपत होती है. भागलपुर में 900 रुपये क्विंटल के हिसाब से लकड़ी मिल रही है. श्मशान घाट के सभी लकड़ी विक्रेता के यहां लकड़ी रोजाना 20 से 25 क्विंटल खपत हो रही है. कोरोना संक्रमित शव को बरारी विद्युत शवदाह गृह में शाम 6 बजे से लेकर सुबह के 9 बजे तक जलाया जाता है.

भागलपुर: कोरोना से होने वाले मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में भागलपुर के बरारी श्मशान घाट में अचानक शव आने की संख्या में वृद्धि हो गई है. यहां गोड्डा, बांका, दुमका तक के शव श्मशान घाट आ रहे हैं. जिससे लकड़ी की खपत चार से पांच गुना बढ़ गई है. पहले यहां लोग रोजाना 20 से 25 शव लेकर पहुंचते थे. लेकिन अब यह संख्या 90 से 120 के करीब पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें...ग्राउंड रिपोर्ट: श्मशान घाट पर 5 गुना शव, तीन गुना महंगा कफन, दोगुनी हुई लकड़ियों की कीमत

'पहले से शवों की संख्या में 4 गुना से 6 गुना वृद्धि हुई है. रोजाना लकड़ी आ रही है और बिक रही है. लकड़ी की कोई कमी बरारी श्मशान घाट में नहीं है और ना ही लकड़ी के दाम में वृद्धि की गई है. थोक में जरूर लकड़ी के दाम बढ़े हैं. लेकिन यहां पर शव जलाने आने वाले लोगों को पुराने रेट पर ही लकड़ी दिया जा रहा है. पहले 20 से 25 की संख्या में रोजाना यहां शव जलता था लेकिन अभी संख्या में काफी वृद्धि हुई है'.- बैद्यनाथ मंडल, लकड़ी विक्रेता

श्मशान घाट में बढ़ गई है लकड़ी की खपत

ये भी पढ़ें...मुफ्त में भाप लीजिए ...कोरोना काल में गजब इनोवेशन, कुकर-स्टोव और पाइप से बनाया स्टीम पार्लर

'भागलपुर श्मशान घाट में लकड़ी कमी की खबर पूरी तरह भ्रामक और अफवाह है. यहां पर लकड़ी की कोई कमी नहीं है. लकड़ी के दाम जरूर बढें हैं लेकिन यहां पर उसका असर नहीं हुआ है. पुराने रेट पर हीं लकड़ी दिए जा रहें हैं.- प्रकाश मंडल, लकड़ी विक्रेता

bhagalpur
श्मशान घाट में बढ़ी लकड़ी की खपत
'थोड़ी तकनीकी खराबी विद्युत शवदाह गृह में हुई थी. जिसे पटना की टीम ने ठीक कर दिया है. ब्लोअर में कुछ खराबी आई थी. 5 से 6 दिन में यहां नया ब्लोअर लगेगा. अभी कोरोना पेशेंट को जलाने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है'.- राकेश कुमार,विद्युत शवदाह गृह के ऑपरेटर
bhagalpur
श्मशान घाट में बढ़ी लकड़ी की खपत
एक शव को जलाने में 3 से 4 क्विंटल लकड़ी की खपत होती है. भागलपुर में 900 रुपये क्विंटल के हिसाब से लकड़ी मिल रही है. श्मशान घाट के सभी लकड़ी विक्रेता के यहां लकड़ी रोजाना 20 से 25 क्विंटल खपत हो रही है. कोरोना संक्रमित शव को बरारी विद्युत शवदाह गृह में शाम 6 बजे से लेकर सुबह के 9 बजे तक जलाया जाता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.