भागलपुर: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले के वैरायटी चौक सुजागंज बाजार में रविवार को रक्षाबंधन की खरीदारी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई. हालांकि इस दौरान अधिकतर लोगों ने माक्स पहना हुआ था. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे थे. दरअसल, बाजार में अधिकतर महिलाएं दिखाई दे रही थी, जो रक्षाबंधन के लिए खरीदारी कर रही थी.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन
स्थानीय श्वेता झा और कल्याणी झा ने बताया कि वे बाजार में रक्षाबंधन को लेकर खरीदारी करने पहुंची है. मिठाई खरीदने के लिए दुकान पर गई. लेकिन दुकान में ताजा मिठाई नहीं होने की वजह से वे लोग खरीदारी नहीं की. श्वेता और कल्याणी ने कहा कि बाजार में उन्हें डर लग रहा है, क्योंकि भीड़ अधिक है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. कई लोग ऐसे भी है, जो मास्क भी नहीं पहने हुए है.
पुलिसकर्मी कर रहे थे चालान
राखी खरीदने के लिए सुजागंज बाजार पहुंची निक्की और अपराजिता ने कहा कि बाजार में तो भीड़ है. लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि किसी में सटकर कर ना चले, क्योंकि सामने वाले को कोरोना है या नहीं इसका तो जानकारी हमे नहीं है. इस वजह से हमने अपने साथ हैंड सैनिटाइजर भी लाया है और माक्स भी लगाया है. वहीं इस बाजार में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जो लगातार दुकानदार और ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने का आग्रह कर रहे थे. साथ ही बिना मास्क के चल रहे लोगों का चालान भी कर रहे थे.