भागलपुर/नवगछिया: बिहार के सभी थानों में गुंडा पंजी की समीक्षा की जा रही है. नवगछिया थाना में भी समीक्षा की गई. इसके तहत गुंडा पंजी में पाए जाने वाले अपराधियों की थानों में हाजिरी के लिए बुलाया गया. नवगछिया गोपालपुर थाने में गुंडा पंजी की समीक्षा नवगछिया एसपी ने की.
अपराधियों को मिला फायदा
इस समीक्षा के तहत जिन अपराधियों का नाम सूची में है, उन सभी ने थाने में आकर हाजिरी दी. इन गुंडों में शराब पीने, शराब बेचने और समाज में अशांति फैलाने वाले अपराधियों ने थाने में परेड की. साथ ही जो लोग अपराध छोड़ चुके हैं, उनके नाम इस सूची से हटाए गए.
एसपी ने किया जवाब तलब
नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर बिहार के सभी थानों में गुंडा पंजी की समीक्षा की जा रही है. इसी दौरान नवगछिया पुलिस जिले के गोपालपुर थाना में कुल 9 पंचायतों के गुंडा पंजी में दर्ज नामों का रिव्यू किया गया है. जिसमें कुल 80 लोगों पर नोटिस भेजा गया था.