भागलपुर: एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला सुल्तानगंज का है. यहां दो हथियारबंद अपराधियों ने एक शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया.
शख्स बुरी तरह से जख्मी
इस हादसे में प्रवीण कुमार बुरी तरह से घायल हो गया है. आनन- फानन में परिजनों ने उसे सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां डॉक्टरों उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मायागंज रेफर कर दिया है.
वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.