भागलपुर (नवगछिया): इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता में देर रात अपराधियों ने जमीनी विवाद में किसान को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल किसान की पहचान परबत्ता निवासी 50 वर्षीय महिंद्र मंडल के रूप में हुई. मामले की जानकारी मिलते ही परबत्ता पुलिस ने घायल किसान को इलाज के मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई.
यह भी पढे़ं: भागलपुर: राजेंद्र मंडल हत्याकांड में दो दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
पुलिस ने करवाया मायागंज अस्पताल में भर्ती
बताया जाता है कि उक्त घायल का गांव के ही सुबोध मंडल और गिरधारी मंडल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते दोनों अपराधियों ने उसे बीते रात सीने में गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को गश्ती कर रही परबत्ता थाना पुलिस ने मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया.
यह भी पढे़ं: भागलपुर: तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर लाए गए कछुओं का रेस्क्यू सेंटर में चल रहा इलाज
घायल की हालत खतरे से बाहर
वहीं, इस मामले में परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि घायल किसान की स्थिति खतरे से बाहर है. मायागंज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस द्वारा घायल का बयान दर्ज किया जा चुका है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.