भागलपुर: जिले के मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के मौलानाचक बड़ी महल के पास फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा बम भी बरामद किया है.
एक शख्स पर चलाई गई गोली
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात में मो. इमरान खान के ऊपर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलायी थी. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों की देख-रेख में गंभीर हालत में इमरान का इलाज चल रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि मो. इमरान पर बम भी मारने की योजना बनाई गई थी.
गंभीर रुप से हुआ घायल
मेडिकल अस्पताल में पुलिस को दिए अपने बयान में घायल ने कहा कि हर दिन की शुक्रवार की तरह रात में मिया साहेब मैदान की तरफ से घर जा रहे थे. तभी रास्ते में अपराधियों ने बाइक को रुकवाया और गाली-गलौंच करने लगे. वहीं, इसके बाद मो. पाशा उर्फ बादशाह ने देसी कट्टे से इमरान पर गोली चला दी. अपनी जान बचाने के लिए वह भागने लगे तो पीछे से ताबड़तोड़ गोलियां चलायी गई. इस घटना के पीछे मो. रहमत, मो. आफताब, मो. सद्दाम और मो. शबिर का नाम बताया जा रहा है.