ETV Bharat / state

भागलपुर: वरिष्ठ वकील कामेश्वर पांडेय की हत्या, घर से नौकरानी का भी शव बरामद - bhagalpur news

भागलपुर के वकील कामेश्वर पांडेय की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. केस को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महकमे के बड़े से बड़े अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 10:09 PM IST

भागलपुर: स्टेट बार कॉउंसिल के उपाध्यक्ष और भागलपुर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ वकील कामेश्वर पांडेय की गुरुवार को हत्या कर दी गई. वहीं, नौकरानी रेणु का भी शव घर के अंदर पाया गया है. घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस लगातार छानबीन में जुट गई है.

घर में मिली वकील की लाश
हत्या की जानकारी लोगों को तब मिली जब कामेश्वर पांडेय का ड्राइवर रोजाना की तरह उनके घर पहुंचा. इस दौरान उन्होंने देखा कि कामेश्वर पांडेय की लाश उनके बेड पर पड़ी है. आनन-फानन में उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना की सूचना पाते ही परिजन फौरन मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी पुलिस को दी.

bhagalpur
जांच में जुटे अधिकारी

पुलिस के बड़े अधिकारी कर रहे जांच
हत्या की सूचना पर भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार, सीनियर एसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सहित कई थानों के पुलिस पहुंची. हत्यारों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम और स्वान दस्ता को बुलाया गया है. साथ ही जांच शुरू कर दी.

बार काउंसिल के अध्यक्ष ने दी जानकारी
भागलपुर बार काउंसिल के अध्यक्ष अभयकांत झा ने कहा कि वकील की हत्या की गई है. यह काफी दुखद बात है. उन्होंने कहा किे हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है. बिहार सरकार और भागलपुर पुलिस के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. बार काउंसिल के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कामेश्वर पांडेय हमारे पुराने साथियों में से एक थे. उनकी हत्या से उन्हें काफी बड़ा आघात पहुंचा है.

भागलपुर से संजीत की रिपोर्ट

'जल्द होगी अपराधियों पर कार्रवाई'
वहीं, भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार ने घटनास्थल पर जांच करने के बाद बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का पता चल गया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ वकील की हत्या किसी जंग लगे हथियार से सिर पर मारकर की गई है. डीआईजी ने कहा कि जल्द ही पुलिस इस मामले में खुलासा करेगी. सुजीत कुमार ने कहा कि कुछ दिनों से उनके घर में रह रहे किराएदार के साथ उनका विवाद चल रहा था. जिससे शक की तलवार किराएदार पर लटक रही है. हालांकि, किराएदार के कमरे से खून का धब्बा भी मिला है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

कोर्ट में 2 दिन का काम ठप
बता दें कि हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, कामेश्वर पांडेय के सभी किराएदार भी फरार हैं. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है. हत्या के बाद अधिवक्ताओं ने कोर्ट का कामकाज 2 दिनों के लिए बंद कर दिया है और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

भागलपुर: स्टेट बार कॉउंसिल के उपाध्यक्ष और भागलपुर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ वकील कामेश्वर पांडेय की गुरुवार को हत्या कर दी गई. वहीं, नौकरानी रेणु का भी शव घर के अंदर पाया गया है. घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस लगातार छानबीन में जुट गई है.

घर में मिली वकील की लाश
हत्या की जानकारी लोगों को तब मिली जब कामेश्वर पांडेय का ड्राइवर रोजाना की तरह उनके घर पहुंचा. इस दौरान उन्होंने देखा कि कामेश्वर पांडेय की लाश उनके बेड पर पड़ी है. आनन-फानन में उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना की सूचना पाते ही परिजन फौरन मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी पुलिस को दी.

bhagalpur
जांच में जुटे अधिकारी

पुलिस के बड़े अधिकारी कर रहे जांच
हत्या की सूचना पर भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार, सीनियर एसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सहित कई थानों के पुलिस पहुंची. हत्यारों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम और स्वान दस्ता को बुलाया गया है. साथ ही जांच शुरू कर दी.

बार काउंसिल के अध्यक्ष ने दी जानकारी
भागलपुर बार काउंसिल के अध्यक्ष अभयकांत झा ने कहा कि वकील की हत्या की गई है. यह काफी दुखद बात है. उन्होंने कहा किे हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है. बिहार सरकार और भागलपुर पुलिस के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. बार काउंसिल के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कामेश्वर पांडेय हमारे पुराने साथियों में से एक थे. उनकी हत्या से उन्हें काफी बड़ा आघात पहुंचा है.

भागलपुर से संजीत की रिपोर्ट

'जल्द होगी अपराधियों पर कार्रवाई'
वहीं, भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार ने घटनास्थल पर जांच करने के बाद बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का पता चल गया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ वकील की हत्या किसी जंग लगे हथियार से सिर पर मारकर की गई है. डीआईजी ने कहा कि जल्द ही पुलिस इस मामले में खुलासा करेगी. सुजीत कुमार ने कहा कि कुछ दिनों से उनके घर में रह रहे किराएदार के साथ उनका विवाद चल रहा था. जिससे शक की तलवार किराएदार पर लटक रही है. हालांकि, किराएदार के कमरे से खून का धब्बा भी मिला है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

कोर्ट में 2 दिन का काम ठप
बता दें कि हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, कामेश्वर पांडेय के सभी किराएदार भी फरार हैं. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है. हत्या के बाद अधिवक्ताओं ने कोर्ट का कामकाज 2 दिनों के लिए बंद कर दिया है और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.