भागलपुर: बिहार के भागलपुर में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां पत्नी से पैसे मांगने पर इंकार करने से युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. जिला के सजौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाजीपुर पंचायत की ये घटना है. बुधवार की रात करीब 9:00 बजे युवक के घरवालों ने जब उसके कमरे दरवाजा खटखटाया तो उसने नहीं खोला. जिसपर उन्होंने कमरे में झांक के देखा तो पता चला की युवक ने आत्महत्या कर ली है.
पढ़ें-PUBG के दीवाने किशोर ने पंखे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
भागलपुर में युवक ने की आत्महत्या : परिजनों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला. उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल भागलपुर ले जाया गया. डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान अवधेश गोस्वामी के 22 वर्षीय पुत्र विशाल गोस्वामी उर्फ मंटू गोस्वामी के रूप में हुई है.
पैसे मांगने पर हुई लड़ाई: मृतक के मां ने बताया विशाल के बहनोई राम गोस्वामी की पत्नी 9 बजे बुधवार की सुबह से कहीं गायब है. उसके बाद 11 बजे के बाद राम गोस्वामी आया और उनके बेटे को अपने साथ ले गया. पूछने पर बताया कि वो कुलहरिया जा रहा है, जो बांका जिला के पास है. वो वापस जब शाम 4 बजे घर आया तो उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद पैसे मांगने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई.
"रात में जब वह अपनी पत्नी से रुपया मांग रहा था तो मना करने पर वह उसके साथ झगड़ा करने लगा. हमारे साथ भी लड़ाई करने लगा. उसके बाद उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. हमने सजौर थाना के एक दरोगा को इस लड़ाई की सूचना दी थी लेकिन सजौर थाना से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. आगर समय से पुलिस आ जाती तो आज हमारा बेटा जीवित रहता."- मृतक की मां
पैसा नहीं मिलने पर की आत्महत्या: रुपया नहीं देने पर युवक ने घर में सोने जाने की बात कह कर दरवाजा लगा लिया. परिजनों ने सोचा कि वह सो रहा है लेकिन पता चला कि उसने आत्महत्या कर लिया है. वहीं सजौर थानाध्यक्ष श्वेता सिंह ने बताया कि रात्रि में सूचना मिली कि एक युवक ने घर के झगड़े से गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों के द्वारा ही उसे मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"युवक की मां के बयान से पता चला है कि युवक पत्नी और मां से कुछ रुपये मांग रहा था, नहीं देने पर गुस्से में आकर उसने आत्महत्या कर ली है. अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी." - श्वेता सिंह, थानाध्यक्ष, सजौर