भागलपुर: बिहार के भागलपुर में विवाहिता की आत्महत्या का मामला सामने आया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर गांव में शुक्रवार को 24 वर्षीया रूणा देवी का शव अपने ही घर से मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गोपालपुर पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई और शव को कमरे से बाहर निकाला. प्रारंभिक जांच प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है.
पढ़ें-Bhagalpur Suicide: बीमारी से परेशान होकर छात्रा ने कर ली आत्महत्या, घर में मचा कोहराम
परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप: मृतका के भाई ऋषि कुमार के आवेदन पर ससुराल पक्ष के पति विजय शर्मा सहित अन्य लोगों पर दहेज को लेकर हत्या करने के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में लिखा है कि दहेज को लेकर उसकी बहन के साथ लगभग 6 सालों से पति विजय शर्मा और घर के अन्य सदस्य मारपीट करते आ रहे थे. रात में ही उसकी बहन ने उसे फोन किया था और कहा कि उसके पति और घर के अन्य सदस्य ने उसके साथ मारपीट की है. लगता है यह लोग उसे जान से मार देंगे.
"मेरी बहन के सात लगभग 6 वर्षों से पति विजय शर्मा और ससुराल के अन्य सदस्य द्वारा मारपीट किया जा रहा था. कल रात में ही मेरी बहन ने फोन किया था कि पति विजय शर्मा और घर के अन्य सदस्य ने उसके साथ मारपीट की है. जानकारी देर शाम को मिली जिसके बाद सुबह बड़ी मकनपुर पहुंचे तो बहन की मृत्यु हो चुकी थी."- मृतका का भाई
घरेलू विवाद में कई बार हो चुकी है पंचायती: वहीं मायके पक्ष के परिजनों ने बताया कि बताया कि 2016 में बेटी की शादी की थी. शादी के बाद से घरेलू विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती भी की गई थी. घटना के बाद मृतिका के भाई ने बयान में उसके पति के अवैध संबंध की बात कही है, जिस कारण उसकी हत्या हुई है. वंही गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतिका के भाई के आवेदन के आलोक में दहेज को लेकर हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
"मृतका के भाई के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विजय शर्मा की गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल पुलिस हर एक बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है. पूरी जां के बाद ही साफ हो पाएगा की मामला हत्या का है या आत्महत्या."- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, नवगछिया