भागलपुर (नवगछिया): जिले के रंगरा पीएचसी में कोरोना टीकाकरण अभियान गुरूवार से शुरू किया गया. जिले में पहले से कोरोना टीकाकरण अभियान चालू है. लेकिन रंगरा पीएचसी में कल से ही कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र चालू हुआ है.
कोरोना टीकाकरण अभियान
इस दौरान रगरा पीएचसी को दुल्हन की तरह सजाया गया था. साथ ही साथ वहां मौजूद सभी स्वास्थ्यकर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका दिया गया. पहले दिन कुल 80 लोगों को टीका लगाया गया.
यह भी पढ़ें- शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने विधान पार्षद के रूप में ली शपथ
'सुबह से हम लोगों ने कुल 80 लोगों का टीकाकरण करवाया है. टीका मुख्यता स्वास्थ्यकर्मी और आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया है. टीकाकरण अभियान हफ्ते में 2 दिन रखा जाएगा. पहला टीका रंजीत को लगा है जो कि अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं.'- शादाब हुसैन, डॉक्टर
परिसर में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट
चिकित्सकों ने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी है. साथ ही जो भी लोग टीका लगवा रहे थे उनके लिए पीएचसी परिसर में ही सेल्फी प्वाइंट बनाए गये थे.