भागलपुर(नवगछिया): अनुमंडल में मंगलवार को कोरोना के 15 और नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. सभी संक्रमित नवगछिया के ही रहने वाले है. जिसमें से नवगछिया शहरी क्षेत्र से 8, नया टोला से 4, शहीद टोला से 2 और नगरह गांव के एक पॉजिटिव मरीज हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1134 पहुंच गई.
'सभी संक्रमितों को अस्पताल में किया गया भर्ती'
मंगलवार को मिले संक्रमित मरीजों में से नवगछिया के एक ही परिवार के तीन सदस्यों संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को जिले के वाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि भागलपुर में एक तरफ जहां संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ डॉक्टरो की मेहनत का सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है. अभी तक 641 मरीज ठीक होकर घर भी वापस जा चुके हैं. जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या 481 रह गई है. जबकि, 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
भागलपुर के डीएम भी पाए गए थे संक्रमित
गौरतलब है कि जिले में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बीते शनिवार को डीएम प्रणव कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. डीएम के संक्रमित होने के बाद एडीएम राजेश राजा को प्रभार दिया गया था. जिसके बाद वे भी संक्रमित हो गए थे. इसके बाद डीडीसी और डीईओ की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस वजह से यहां कोरोना की एक बड़ी चेन बन गई है.