भागलपुर: जिले में नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली में भागलपुर विधायक अजीत शर्मा भी शामिल हुए. साइकिल रैली हुसैनाबाद चौक से शुरू होकर कचहरी चौक के सरदार पटेल की प्रतिमा के सामने नुक्कड़ सभा के साथ समाप्त हुई.
जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
रैली में शामिल कार्यकर्ता टमटम पर सवार होकर चल रहे थे. हाथ में बैनर पोस्टर लिए हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत को वापस लेने की मांग कर रहे थे. नुक्कड़ सभा के बाद कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा .
सरकार लगातार बढ़ा रही डीजल-पेट्रोल के दाम
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत न्यूनतम स्तर पर होने के बावजूद सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर आम लोगों पर महंगाई थोप रही है. इस कोरोना काल में लोगों के पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है. बावजूद इसके केंद्र सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ा रही हैं.
चलाया गया सदस्यता अभियान
इस अवसर पर कचहरी चौक पर पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान भी आयोजित किया गया, जिसमें दर्जनों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के ऑडियोलॉजी को बताते हुए लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया गया.