भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नगर विधायक और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने बागेश्वर धाम सरकार के बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कौन है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? मैं नहीं जानता हूं. बता दें कि बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम पटना के नौबतपुर में चल रहा है. इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात की है. इसी पर इस बीच कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़ेंः Baba Bageshwar: पटना के तरेत पाली वैष्णव पीठ में बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम, आज दूसरे दिन भी करेंगे हनुमंत कथा
'क्या भारत सिर्फ हिंदूओं का है'?: अजीत शर्मा ने कहा कि क्या भारत सिर्फ हिंदुओं का है. यहां मुस्लिम, हिन्दू, सिख ईसाई ने भारत को आजाद कराने में कुर्बानी दी है. भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने में में सभी जातियों और धर्मों के लोगों ने अपनी जान की आहुति दी है, सभी जातियों धर्मों के लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है यह किसी एक धर्म जाति समुदाय का देश नहीं हो सकता और हिंदू राष्ट्र कभी नहीं बन सकता .
"कौन है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? मैं नहीं जानता हूं. क्या भारत सिर्फ हिंदुओं का है. यहां मुस्लिम, हिन्दू, सिख ईसाई ने भारत को आजाद कराने में कुर्बानी दी है. भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने में में सभी जातियों और धर्मों के लोगों ने अपनी जान की आहुति दी है"- अजीत शर्मा, विधायक, भागलपुर
आरती जनता की उतारी जाएः बीजेपी नेताओं की ओर से बाबा की आरती करने पर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि आरती उतारनी है तो जनता की उतारिए. महंगाई को कम कीजिए, जनता को नौकरी दीजिए, युवाओं के लिए हित में काम करिए देश का विकास कीजिए ना कि बाबा की आरती उतारे. उसके बाद भी भाजपा उसकी आरती उतार रही है. भाजपा को रोजगार महंगाई पर ध्यान देना चाहिए. आरती बाबा की नहीं जनता की उतारिये. कोई बाबा आया तो आरती उतार रहा आश्चर्य की बात है.