भागलपुर: 72वें में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में जश्न का माहौल है. सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय के अलावा निजी प्रतिष्ठान, स्कूल कॉलेजों में झंडा फहराया गया. वहीं राजनीतिक पार्टी के दफ्तर में भी इस अवसर पर नेताओं द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भागलपुर कचहरी चौक स्थित अपने आवास पर झंडा फहराया और जिलेवासी समेत देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी.
"आज के दिन ही देश में गणतंत्र लागू हुआ था. हमारा संविधान हमें मिला था. जिसके लिए बड़े-बड़े नेताओं ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. हमारे संविधान को केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार को मानना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. केंद्र की सरकार संविधान के खिलाफ काम कर रही है. वे लगातार झूठ बोल रहे हैं. युवकों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. सरकारी संस्थान को निजी हाथों में सौंप रहा है. इस अवसर पर मैं देशवासियों से अपील करना चाहता हूं कि आज वह मौका है कि संविधान विरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें"- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक
ये भी पढ़ें: CUSB के प्रोफेसर को मिला विशिष्ट शिक्षक सम्मान
कई नेता रहे मौजूदइस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परवेज जमाल, कार्यकारी जिला उपाध्यक्ष डॉ. अभय आनंद, बिपिन बिहारी यादव, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष सृष्टि कोमल सहित कांग्रेस के दर्जनों के संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.