ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में अधिक सीट के लिए चिराग पासवान CM नीतीश का कर रहे हैं विरोध- कांग्रेस - bahagalpur congress mla ajit sharma news

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और एलजेपी के बीच चल रहे खींचतान को लेकर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने कहा कि अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर चिराग पासवान नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. हालांकि यह यह एनडीए का अंदरूनी मामला है.

Congress criticized LJP for opposing CM Nitish kumar
Congress criticized LJP for opposing CM Nitish kumar
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 2:28 PM IST

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे हैं. एक बार फिर से चिराग ने सीएम नीतीश के खिलाफ पीएम मोदी को पत्र लिखा है. इस पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया और एलजेपी पर अधिक सीट के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार है. उस गठबंधन में लोजपा भी शामिल है. वहीं, बिहार में भी एनडीए की सरकार है. एनडीए में बीजेपी बड़ी पार्टी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी बिहार के मुख्यमंत्री हैं. अब ऐसे में लोजपा भी बिहार में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. इसलिए चिराग पासवान मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक में बयानबाजी और खिलाफत चलता रहता है. यह एनडीए का अंदरूनी मामला है.

अजीत शर्मा, विधायक, कांग्रेस

बिहार सरकार से प्रदेश की जनता है नाराज
इसके अलावे अजीत शर्मा ने कहा कि इस विधानसभ चुनाव में बिहार सरकार से प्रदेश की जनता नाराज है. कोरोना महामारी, बाढ़ और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार बिल्कुल ही फेल रही है. इसीलिए इस बार एडीए का चुनाव हारना तय है. महागठबंधन की जीत होगी और बिहार का विकास होगा.

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे हैं. एक बार फिर से चिराग ने सीएम नीतीश के खिलाफ पीएम मोदी को पत्र लिखा है. इस पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया और एलजेपी पर अधिक सीट के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार है. उस गठबंधन में लोजपा भी शामिल है. वहीं, बिहार में भी एनडीए की सरकार है. एनडीए में बीजेपी बड़ी पार्टी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी बिहार के मुख्यमंत्री हैं. अब ऐसे में लोजपा भी बिहार में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. इसलिए चिराग पासवान मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक में बयानबाजी और खिलाफत चलता रहता है. यह एनडीए का अंदरूनी मामला है.

अजीत शर्मा, विधायक, कांग्रेस

बिहार सरकार से प्रदेश की जनता है नाराज
इसके अलावे अजीत शर्मा ने कहा कि इस विधानसभ चुनाव में बिहार सरकार से प्रदेश की जनता नाराज है. कोरोना महामारी, बाढ़ और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार बिल्कुल ही फेल रही है. इसीलिए इस बार एडीए का चुनाव हारना तय है. महागठबंधन की जीत होगी और बिहार का विकास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.