भागलपुर: जिला अधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर के समीक्षा भवन में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इसमें अनुकंपा पर आश्रितों की बहाली के लिए आवेदनों की समीक्षा की गई.
कई मामलों में आश्रितों से मूल अभिलेख मांगे गए हैं. वहीं, कई आवेदनों पर आश्रितों की ओर से अद्यतन अनियोजन प्रमाण पत्र नहीं देने और दूसरे संलग्न कागजात मूल में नहीं रहने के कारण ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका.
जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र- डीएम
इस दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि सभी विभागों के पेंडिंग मामलों का निपटारा किया गया. साथ ही 14 लोगों की अलग-अलग विभागों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति भी की गई. जिन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अलग-अलग विभाग से संबंधित प्रस्तावों पर विचार किया गया. जांच के बाद कई प्रस्ताव को रद्द करने का फैसला लिया गया. एक मामले में सामान्य प्रशासन से मार्गदर्शन मांगने को कहा गया. साथ ही कई प्रस्तावों की अनुशंसा भी की गयी. बैठक में एडीएम राजेश झा राजा सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी और जिला कल्याण पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखा गया.