ETV Bharat / state

भागलपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में दो पक्षों में मारपीट - Bhagalpur SSP Babu Ram

भागलपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Clashes Between Two Groups In Bhagalpur) और पथराव हुआ. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

clashes between two groups in Bhagalpur
clashes between two groups in Bhagalpur
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 1:53 PM IST

भागलपुर: भागलपुर के पर्वती इसतेजा हुसैन के नाई टोला में सोमवार रात लॉज में मोबाइल चोरी (Mobile Theft In Bhagalpur) को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट और पथराव (stone pelting In Bhagalpur) की घटना में आठ लोग जख्मी हो गये. घटना रात सवा आठ बजे शुरू हुई. आधा घंटा तक पत्थरबाजी होती रही. घटना की सूचना पर डीएम सुब्रत कुमार सेन (Bhagalpur DM Subrata Kumar Sen) और एसएसपी बाबू राम (Bhagalpur SSP Babu Ram) ने मौके पर पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी ली. दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

पढ़ें: दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला की हत्या का आरोपी साधु गिरफ्तार, बेटियों के सामने मां का काटा था गला

मौके पर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम और सिटी एसपी सुप्रभात एसडीएम धनंजय कुमार समेत कई आला पदाधिकारी पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि चौरसिया लॉज के पास नशेड़ियों का अड्डा रहता है. उन्हीं में से किसी ने छात्र का मोबाइल चोरी कर लिया. छात्र अपना मोबाइल ढूंढने लगा. वह मोबाइल चोरी के बारे में पूछने गया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बाद में छात्र के भाई, मां और पिता आये तो उन सभी को पीटकर घायल कर दिया गया. उधर दूसरे पक्ष के भी कई लोग जख्मी हुए हैं.

पढ़ें: मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प, 4 लोग घायल

घटनास्थल पर पहुंचे डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आपस में मारपीट की छोटी घटना है और इसका दूसरी किसी घटना से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है. एसएसपी बाबू राम ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ हो रही है. स्थिति अब नियंत्रित है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: भागलपुर के पर्वती इसतेजा हुसैन के नाई टोला में सोमवार रात लॉज में मोबाइल चोरी (Mobile Theft In Bhagalpur) को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट और पथराव (stone pelting In Bhagalpur) की घटना में आठ लोग जख्मी हो गये. घटना रात सवा आठ बजे शुरू हुई. आधा घंटा तक पत्थरबाजी होती रही. घटना की सूचना पर डीएम सुब्रत कुमार सेन (Bhagalpur DM Subrata Kumar Sen) और एसएसपी बाबू राम (Bhagalpur SSP Babu Ram) ने मौके पर पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी ली. दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

पढ़ें: दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला की हत्या का आरोपी साधु गिरफ्तार, बेटियों के सामने मां का काटा था गला

मौके पर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम और सिटी एसपी सुप्रभात एसडीएम धनंजय कुमार समेत कई आला पदाधिकारी पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि चौरसिया लॉज के पास नशेड़ियों का अड्डा रहता है. उन्हीं में से किसी ने छात्र का मोबाइल चोरी कर लिया. छात्र अपना मोबाइल ढूंढने लगा. वह मोबाइल चोरी के बारे में पूछने गया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बाद में छात्र के भाई, मां और पिता आये तो उन सभी को पीटकर घायल कर दिया गया. उधर दूसरे पक्ष के भी कई लोग जख्मी हुए हैं.

पढ़ें: मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प, 4 लोग घायल

घटनास्थल पर पहुंचे डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आपस में मारपीट की छोटी घटना है और इसका दूसरी किसी घटना से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है. एसएसपी बाबू राम ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ हो रही है. स्थिति अब नियंत्रित है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.