ETV Bharat / state

Bhagalpur news: जेडीयू और बीजेपी नेता में भिड़ंत, गोपाल मंडल बोले- 'वो आरोप लगाता हम चुम्मा लेते..?' - जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती

नवगछिया पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराने के दौरान सोफे पर बैठने को लेकर जेडीयू के एमएलए गोपाल मंडल और पूर्व सांसद में झड़प हो गई. इस दौरान वहां थोड़ी देर के लिए स्थिति असमान्य हो गई. गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के नीचे दो जन प्रतिनिधियों को देखकर लोग असहज हो गए..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 3:07 PM IST

जेडीयू और बीजेपी नेता में सोफे पर बैठने के लिए भिड़ंत

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नवगछिया पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस 2023 के झंडोत्तोलन के मौके पर बैठने को लेकर वर्तमान विधायक एवं पूर्व संसद आपस में भिड़ गए. इस दौरान पूर्व सांसद और बीजेपी नेता अनिल कुमार यादव ने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर संगीन आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल ने देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द कहा इसलिए ये झड़प हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि गोपाल मंडल ने सत्ता के नशे में चूर होकर उन्हें 10 दिन में उठा लेने की धमकी दी है. हालांकि जब उनके इन आरोपों को लेकर गोपाल मंडल से मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा तो वो भड़क गए. मीडिया को नसीहत देते हुए कहने लगे कि आप लोग हमारे पास पहले क्यों नहीं आए? उनसे सवाल पूछने क्यों गए?

ये भी पढ़ें- Republic Day 2023: राज्यपाल फागू चौहान ने किया झंडोत्तोलन, कहा- 20 लाख रोजगार की ओर बिहार अग्रसर

गोपाल मंडल ने दी बीजेपी नेता को धमकी? : मामला यहीं नहीं थमा, गोपाल मंडल ने सफाई देते हुए कहा कि लड़ाई सोफे पर बैठने को लेकर हुई थी. पीएम पर अनर्गल बयानबाजी तो की ही नहीं. उल्टा उन्हीं के द्वारा ही धमकी दी गई. घर पर चढ़ने की बात भी अनिल यादव ने ही की. गोपालपुर विधायक ने गोपाल मंडल ने कहा कि अगर मौका मिलता तो मारपीट भी हो जाती. लेकिन, लोगों ने बीच बचाव कर लिया. उन्होंने अनिल यादव को एक बार सांसद रहने का घमंड बताते हुए कहा कि- 'मैं 4 बार से एमएलए हूं, वो एक बार सांसद बनकर उसी को भुना रहा है.'

''वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कह रहा था. हमने मना किया तो हमसे उलझ गया. कहने लगा 10 दिन में उठा लेंगे. हम लोग उसकी धमकी से डरने वाले नहीं हैं. अभी पुलिस पदाधिकारी से कहकर क्या करेंगे? इनका पुलिस कुछ कर नहीं सकेगी.''- अनिल कुमार यादव, बीजेपी नेता और पूर्व सांसद

क्या था मामला? : दरअसल, नवगछिया पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन कार्यक्रम था. गोपाल मंडल और भागलपुर लोकसभा के पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव के बीच अगली लाइन में बैठने को लेकर झड़प हो गई. गोपाल मंडल का कहना था कि उनके जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती को पूर्व सांसद ने पीछे बैठने को कहा था. जिसको लेकर के उन्होंने पीछे ना जाने की बात कही और आपस में भिड़ंत हो गई. इसी बीच एक दूसरे को उठा लेने की बात भी कही गई.

"सोफे पर बैठने को लेकर झड़प हुई. हमने उसे धमकी नहीं दी बल्कि उसने हमें उठा लेने की धमकी दी है. हमारे जिलाध्यक्ष को पीछे बैठने के लिए कहा रहा था. हमने कहा कि नहीं जाएंगे तो इसी बात पर उलझ गया. मौका मिलता तो मारपीट हो जाता लेकिन लोगों ने बीच बचाव कर लिया. एक बार का सांसद बन गया तो उसी को भुनाते हुए घूमता है, हम चार बार से स्थानीय एमएलए हैं. वो आरोप लगाएगा तो क्या हम चुम्मा लेते?"- गोपाल मंडल, गोपालपुर एमएलए, जेडीयू



'...तो क्या हम चुम्मा लेते..?' : वहीं पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा की वर्तमान गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने उन्हें घर पर से उठा लेने की धमकी दी. 10 दिन के अंदर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी. इसको लेकर जब गोपाल मंडल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम उनसे बहस नहीं करते तो क्या उनके गाल में चुम्मा लेते?

एसपी को नहीं है घटनाक्रम की जानकारी: वहीं, जब पत्रकारों ने विधायक से बयान लेने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि आप वर्तमान विधायक से बयान ना लेकर पूर्व सांसद से बयान ले रही हैं, आपको पत्रकारिता छोड़ देनी चाहिए. इस मामले में एसपी सुशांत कुमार सरोज से पत्रकारों ने जब पूछा तो उन्होंने कहा कि वो घटना के समय मौजूद नहीं थे. मीडिया से ही इस बारे में जानकारी मिली है, हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.


जेडीयू और बीजेपी नेता में सोफे पर बैठने के लिए भिड़ंत

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नवगछिया पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस 2023 के झंडोत्तोलन के मौके पर बैठने को लेकर वर्तमान विधायक एवं पूर्व संसद आपस में भिड़ गए. इस दौरान पूर्व सांसद और बीजेपी नेता अनिल कुमार यादव ने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर संगीन आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल ने देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द कहा इसलिए ये झड़प हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि गोपाल मंडल ने सत्ता के नशे में चूर होकर उन्हें 10 दिन में उठा लेने की धमकी दी है. हालांकि जब उनके इन आरोपों को लेकर गोपाल मंडल से मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा तो वो भड़क गए. मीडिया को नसीहत देते हुए कहने लगे कि आप लोग हमारे पास पहले क्यों नहीं आए? उनसे सवाल पूछने क्यों गए?

ये भी पढ़ें- Republic Day 2023: राज्यपाल फागू चौहान ने किया झंडोत्तोलन, कहा- 20 लाख रोजगार की ओर बिहार अग्रसर

गोपाल मंडल ने दी बीजेपी नेता को धमकी? : मामला यहीं नहीं थमा, गोपाल मंडल ने सफाई देते हुए कहा कि लड़ाई सोफे पर बैठने को लेकर हुई थी. पीएम पर अनर्गल बयानबाजी तो की ही नहीं. उल्टा उन्हीं के द्वारा ही धमकी दी गई. घर पर चढ़ने की बात भी अनिल यादव ने ही की. गोपालपुर विधायक ने गोपाल मंडल ने कहा कि अगर मौका मिलता तो मारपीट भी हो जाती. लेकिन, लोगों ने बीच बचाव कर लिया. उन्होंने अनिल यादव को एक बार सांसद रहने का घमंड बताते हुए कहा कि- 'मैं 4 बार से एमएलए हूं, वो एक बार सांसद बनकर उसी को भुना रहा है.'

''वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कह रहा था. हमने मना किया तो हमसे उलझ गया. कहने लगा 10 दिन में उठा लेंगे. हम लोग उसकी धमकी से डरने वाले नहीं हैं. अभी पुलिस पदाधिकारी से कहकर क्या करेंगे? इनका पुलिस कुछ कर नहीं सकेगी.''- अनिल कुमार यादव, बीजेपी नेता और पूर्व सांसद

क्या था मामला? : दरअसल, नवगछिया पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन कार्यक्रम था. गोपाल मंडल और भागलपुर लोकसभा के पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव के बीच अगली लाइन में बैठने को लेकर झड़प हो गई. गोपाल मंडल का कहना था कि उनके जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती को पूर्व सांसद ने पीछे बैठने को कहा था. जिसको लेकर के उन्होंने पीछे ना जाने की बात कही और आपस में भिड़ंत हो गई. इसी बीच एक दूसरे को उठा लेने की बात भी कही गई.

"सोफे पर बैठने को लेकर झड़प हुई. हमने उसे धमकी नहीं दी बल्कि उसने हमें उठा लेने की धमकी दी है. हमारे जिलाध्यक्ष को पीछे बैठने के लिए कहा रहा था. हमने कहा कि नहीं जाएंगे तो इसी बात पर उलझ गया. मौका मिलता तो मारपीट हो जाता लेकिन लोगों ने बीच बचाव कर लिया. एक बार का सांसद बन गया तो उसी को भुनाते हुए घूमता है, हम चार बार से स्थानीय एमएलए हैं. वो आरोप लगाएगा तो क्या हम चुम्मा लेते?"- गोपाल मंडल, गोपालपुर एमएलए, जेडीयू



'...तो क्या हम चुम्मा लेते..?' : वहीं पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा की वर्तमान गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने उन्हें घर पर से उठा लेने की धमकी दी. 10 दिन के अंदर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी. इसको लेकर जब गोपाल मंडल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम उनसे बहस नहीं करते तो क्या उनके गाल में चुम्मा लेते?

एसपी को नहीं है घटनाक्रम की जानकारी: वहीं, जब पत्रकारों ने विधायक से बयान लेने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि आप वर्तमान विधायक से बयान ना लेकर पूर्व सांसद से बयान ले रही हैं, आपको पत्रकारिता छोड़ देनी चाहिए. इस मामले में एसपी सुशांत कुमार सरोज से पत्रकारों ने जब पूछा तो उन्होंने कहा कि वो घटना के समय मौजूद नहीं थे. मीडिया से ही इस बारे में जानकारी मिली है, हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.