भागलपुरः लगातार हो रहे बम धमाकों से भागलपुर शहर दहल रहा है. एक बार फिर नाथनगर थाना क्षेत्र के मकदूम शाह दरगाह (Makdoom Shah Dargah) के पास बम बलास्ट हुआ. जिसमें एक बच्चे की मौत (Child Dead In Bomb Blast In Bhagalpur) हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मौके पर दो जिंदा टिफिन बम भी मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः भागलपुर: नाथनगर में एक और धमाका, तीन छोटे बच्चे जख्मी
बताया जाता है कि मकदूम शाह दरगाह घाट पर बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान नया टिफिन देखकर एक बच्चे ने उसे उठा लिया. जिसके बाद बम में जोरदार ब्लास्ट हुआ. इसमें बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 7 साल के अमृत दास के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम आनंद कुमार दास है. वह मकदूम शाह दरगाह घाट चंपानगर का रहने वाला था.
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी और अफरा तफरी मच गई. मौके से दो और जिंदा टिफिन बम भी मिले हैं. पुलिस जिंदा बम को नष्ट करने का प्रयास कर रही है. बम कहां से आया, इसकी जांच में नाथनगर थाना पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद
आपको बता दें कि नाथनगर इलाके से बम ब्लास्ट की घटना लगातार सामने आ रही है. जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं. पांच दिन के अंदर नाथनगर क्षेत्र में बम विस्फोट की ये तीसरी घटना है. इससे पहले भी भागलपुर के नाथ नगर में ही बीते 9 दिसम्बर को जमालपुर रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था.
इसके बाद दूसरा बम ब्लास्ट 11 दिसम्बर को नाथनगर में ही हुआ, जिसमें 2 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे. अब ये तीसरा बम ब्लास्ट है, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP