भागलपुर : बिहार के भागलपुर में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. यह घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर देसरी पंचायत की है. यहां एक आठ वर्षीय बालक तालाब में डूब गया था. मृतक बच्चे की पहचान सुनील मंडल के बेटे अंशुल कुमार के रूप में हुई है. अंशुल तीसरी कक्षा का छात्र था. वह पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय भवानीपुर देसरी में पढ़ाई करता था.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur News : नाले में गिरा बच्चा..तेज बहाव में डूबने से मौत
स्कूल पढ़ने गया था बच्चा : मृतक के पिता ने बताया कि मेरे दोनों लड़के सुबह 9:00 बजे घर से स्कूल के लिए निकले थे. स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब मेरा 8 वर्षीय पुत्र अंशुल कुमार वापस नहीं आया तो हम लोग समझे गांव में कहीं पर किसी के साथ खेलता होगा. कुछ देर बाद हम लोगों ने बच्चो को ढूंढना शुरू किया. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया. तभी गांव के कुछ लोगों ने बताया कि एक बच्चा तालाब में डूब गया है. इसके बाद हमलोग उस तालाब के पास पहुंचे. डूबने की बात सुनकर मृतक बच्चे के परिजन फूट फूट कर रोने लगे.
कई घंटे बाद निकला बच्चे का शव : फिर गांव वालों की मदद से स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत से कई घंटे बाद बच्चे के शव को पानी से निकला. शव देखते ही माता-पिता दहाड़ मारकर रोने लगे. जगदीशपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों से बच्चों के डूबने की सूचना मिली. पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है. प्रथम दृष्टया लगता है कि बच्चे का पैर फिसल जाने के कारण तालाब में डूबने से मौत हो गई है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया.