भागलपुर: जिला प्रशासन ने तबलीगी मरकज से लौटे जमात के लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है. डीएम प्रणव कुमार ने मरकज से लौटे सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का निर्देश भी सभी प्रखंड के बीडीओ को दिया है. उन्होंने कहा है कि जांच में संक्रमित पाए जाने पर तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराएं. यदि स्वस्थ हैं तो उन्हें 14 दिन घर में ही अलग रहने के लिए कहें.
बता दें डीएम प्रणव कुमार ने जिले के सभी बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी और वरीय पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना वायरस के रोकथाम और बचाव की समीक्षा की.
लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपस्थित नहीं रहने पर पिरपैंती के चिकित्सा पदाधिकारी को शोकॉज करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है. जिले के लोग आजीविका, शिक्षा और अन्य कार्यों से विदेश या दूसरे राज्यों में गए थे. जो अब बड़ी संख्या में घर लौट रहे हैं.
जिसकी वजह से विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मरकज से लौटे सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच करने के बाद स्वस्थ पाए जाने पर भी होम क्वारंटाइन में रहेंगे और संक्रमित पाए जाने पर आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा.
जिले में बनाए गए 11 सेंटर
डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उचित मूल्य और सही माप के अनुसार उपभोक्ताओं को खाद्य उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि तबलीगी मरकज से लौटे जमात के लोगों को संदिग्ध मानते हुए उन्हें रखने के लिए जिले में 11 सेंटर बनाए गए हैं. जहां उन्हें रखा जाएगा.
सेंटर की सूची
- अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास बालक
- अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास बालिका
- विश्वविद्यालय में बना नया छात्रावास
- पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास
- बिहार कृषि विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन
- बिहार कृषि विश्वविद्यालय का किसान भवन
- टीएनबी कॉलेज स्थित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति छात्रावास संख्या 2 - 3
- जन नायक कपूरी ठाकुर छात्रावास
- शारदा पाठशाला कहलगांव
- मदन अहिल्या महाविद्यालय नवगछिया