ETV Bharat / state

भागलपुर: बाईपास सड़क की हालत जर्जर, बारिश बनी मरम्मती कार्य में बाधा - बाईपास सड़क की हालत जर्जर

भागलपुर जिले में बाईपास सड़क की हालात जर्जर हो गई. सड़क पर लगभग 100 से अधिक गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एनएच विभाग के मुख्य अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बारिश होने की वजह से बाईपास सड़क पर मरम्मती का कार्य रोक दिया गया है.

bypass road in poor condition
सड़क की हालात जर्जर
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:30 AM IST

Updated : Jul 23, 2020, 1:07 PM IST

भागलपुर: जिले की स्थाई बाईपास सड़क की हालत नाजुक हो गई है. 17 किलोमीटर लंबी सड़क 6 किलोमीटर जर्जर हो गई है. 230 करोड़ की लागत से बनी स्थाई बाईपास सड़क को 2018 के अंत तक चालू किया गया था. सड़क के चालू होते ही भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था, जिसके कारण सड़क की हालत जर्जर हो गई. सड़क में जगह-जगह सैकड़ों गड्ढे बन गए हैं. वहीं बाईपास पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है और मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से मरम्मत में काफी परेशानी हो रही है.

बारिश की वजह से आ रही बाधाएं
एनएच विभाग के मुख्य अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बारिश होने की वजह से बाईपास सड़क पर मरम्मत कार्य रोक दिया गया है. बारिश होने के पहले लगातार मरम्मती का कार्य किया जा रहा था. वहीं अब जल्द से जल्द निर्माण एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट को कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

31 जुलाई तक कार्य का लक्ष्य
विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने कहा कि 31 तारीख तक मरम्मत का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यदि इस बीच बारिश लगातार जारी रहेगी तो काम में परेशानी होगा और समय आगे भी खींच सकता है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में मरम्मत के कार्य के लिए मजदूर नहीं मिल रहे थे. इसके वजह से कार्य में काफी विलंब हुआ, लेकिन अब मजदूर पर्याप्त हैं.

23 मार्च से शुरू किया गया था मरम्मत कार्य
सड़क मरम्मत का कार्य मार्च महीने में शुरू किया गया था. लेकिन 23 मार्च से लॉकडाउन लगा दिया गया, जिस वजह से 25 मार्च से काम बंद कर दिया गया था. वहीं अब दोबारा अनुमति मिलने के बाद शुरू किया गया है. लेकिन इस बीच बारिश और जाम की वजह से काम नहीं हो पा रहा है. सड़क पर अब भारी वाहनों पर रोक दिया गया है.

भागलपुर: जिले की स्थाई बाईपास सड़क की हालत नाजुक हो गई है. 17 किलोमीटर लंबी सड़क 6 किलोमीटर जर्जर हो गई है. 230 करोड़ की लागत से बनी स्थाई बाईपास सड़क को 2018 के अंत तक चालू किया गया था. सड़क के चालू होते ही भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था, जिसके कारण सड़क की हालत जर्जर हो गई. सड़क में जगह-जगह सैकड़ों गड्ढे बन गए हैं. वहीं बाईपास पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है और मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से मरम्मत में काफी परेशानी हो रही है.

बारिश की वजह से आ रही बाधाएं
एनएच विभाग के मुख्य अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बारिश होने की वजह से बाईपास सड़क पर मरम्मत कार्य रोक दिया गया है. बारिश होने के पहले लगातार मरम्मती का कार्य किया जा रहा था. वहीं अब जल्द से जल्द निर्माण एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट को कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

31 जुलाई तक कार्य का लक्ष्य
विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने कहा कि 31 तारीख तक मरम्मत का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यदि इस बीच बारिश लगातार जारी रहेगी तो काम में परेशानी होगा और समय आगे भी खींच सकता है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में मरम्मत के कार्य के लिए मजदूर नहीं मिल रहे थे. इसके वजह से कार्य में काफी विलंब हुआ, लेकिन अब मजदूर पर्याप्त हैं.

23 मार्च से शुरू किया गया था मरम्मत कार्य
सड़क मरम्मत का कार्य मार्च महीने में शुरू किया गया था. लेकिन 23 मार्च से लॉकडाउन लगा दिया गया, जिस वजह से 25 मार्च से काम बंद कर दिया गया था. वहीं अब दोबारा अनुमति मिलने के बाद शुरू किया गया है. लेकिन इस बीच बारिश और जाम की वजह से काम नहीं हो पा रहा है. सड़क पर अब भारी वाहनों पर रोक दिया गया है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.