भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में अपराध (Crime in Bhagalpur District) चरम पर पहुंच गया है. बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. सुल्तानगंज के चौक बाजार सब्जी मंडी में बदमाशों ने आलू व्यवसाई की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब आलू व्यवसायी गौतम चौधरी सुबह-सुबह दुकान पर बैठा था.
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े गोली मारकर दो सगे भाई की हत्या, होटल चलाने को लेकर हुआ था विवाद
मृतक व्यवसायी के परिजनों ने बताया कि कुछ देर पहले वो घर के अंदर ही थे. किसी ने बाहर से आवाज लगाई तो लगा कि ग्राहक बुला रहा है. बाहर आते ही उसे बदमाशों ने सिर पर गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो देखा गौतम चौधरी तड़प रहा था. गोली सिर में लगी थी. परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे. वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- एक ऐसी नदी जिसके आधे हिस्से पर कब्जा, अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी
वारदात से इलाके में दहशत फैली हुई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. गोली किसने मारी है, अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन जिस तरह से बदमाशों ने गोली मारी है उससे पता चलता है कि बदमाशों ने भागलपुर पुलिस को खुली चुनौती दी है.
ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने की भागलपुर स्मार्ट सिटी के विकास योजनाओं की समीक्षा
बदमाशों का पुलिस से खौफ खत्म हो चुका है. आलू व्यवसायी की हत्या से आसपास के व्यवसायी भी डरे हुए हैं. देखना है कि पुलिस कब तक आरोपियों तक पहुंच पाती है.