ETV Bharat / state

भागलपुर के नाथनगर में फिर मिले 4 जिंदा बम, जांच में जुटी पुलिस - Bomb Found In Nathnagar

भागलपुर के नाथनगर में बम मिला (Bomb Found In Nathnagar) है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पश्चिम बाउंड्री वॉल के पास से बम बरामद किया गया है. बम मिलने के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. पढे़ं पूरी खबर..

भागलपुर के नाथनगर से बम बरामद
भागलपुर के नाथनगर से बम बरामद
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 1:09 PM IST

भागलपुर: सिल्क सिटी के नाम से मशहूर बिहार के भागलपुर जिले को इन दिनों किसी की नजर लग गई है. जिले में लगातार बम मिल रहे हैं. जिसके चलते यहां के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बीते कुछ महीनों की बात करें तो जिले के कई इलाकों से पुलिस ने जिंदा बम बरामद किया है. वहीं बम धमाके में अबतक लगभग 20 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ताजा मामला नाथनगर इलाके का है. जहां सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के पास से चार बम बरामद (Bomb Found In Nathnagar of Bhagalpur) किए गये हैं.

ये भी पढ़ें-क्यों नहीं थम रहा भागलपुर में धमाकों का सिलसिला?

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास मिले बम: नाथनगर में एक साथ चार बम मिलने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस की जांच में चारों सुतली बम निकला है. बताया जा रहा है कि सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के पास पहले एक बम देखा गया. जब उसके आसपास तलाशी ली गई तो, चार बम बरामद हुआ. बता दें कि बीते दिनों जोगसर के बूढ़ानाथ मंदिर के पास से भी बम बरामद किया गया था. वहीं नाथनगर में ही कुछ दिन पहले नूरपुर में कूड़े के ढेर में बम ब्लास्ट हुआ था.

पिछले 4 महीने से भागलपुर में हुए धमाके: सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या भागलपुर शहर बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है और शहर के अंदर जो लगातार धमाके हो रहे हैं वह महज संयोग है या फिर कोई सोची-समझी बड़ी साजिश है. बता दें कि पिछले 4 महीने में कई बार भागलपुर सिल्क सिटी ब्लास्ट से जल चुकी है. दिसंबर महीने में तीन धमाके सामने आए थे. 9 दिसंबर 2021 को नाथ नगर रेलवे स्टेशन से सटे कूड़ेदान के पास बम फटने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दूसरी घटना 11 दिसंबर को हुई थी जिसमें मोमिन टोला में एक कनस्तर बम विस्फोट में 2 स्कूली बच्चे घायल हो गए थे. 14 दिसंबर को नाथनगर (Bomb Blast In Nathnagar) में ही टिफिन बम विस्फोट में 7 साल के बच्चे की मौत हुई थी. इसके 1 दिन बाद ही 15 दिसंबर को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में खेत में दो जिंदा बम बरामद हुआ था.

3 मार्च की वो काली रात: इस दिन के धमाके ने पूरे देश को हिला दिया था. 3 मार्च को भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक मुहल्ले में ब्लास्ट होने से पूरा इलाका थर्रा गया था. रात करीब 11 बजे यह ब्लास्ट हुआ और यह इतना जबरदस्त था कि पूरा घर जमींदोज होने के साथ आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. घर में भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी थी.

दो साल में 30 घटनाएं: भागलपुर एसएसपी बाबूराम की मानें तो बम विस्फोट और बम बरामदगी से संबंधित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर छापेमारी का निर्देश दिया गया है. समय-समय पर इसकी समीक्षा भी की जाती है. आपको बता दें कि साल 2021 और 2022 से अब तक कुल 30 घटनाएं घटित हुई हैं. जिनमें से 72 आरोपी में से 17 आरोपी की 21 कांडों में अब तक गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. वहीं 9 मामलों में पुलिस आरोपी को नहीं ढूंढ पाई है. कहीं ना कहीं 55 आरोपी अब तक फरार चल रहे हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


भागलपुर: सिल्क सिटी के नाम से मशहूर बिहार के भागलपुर जिले को इन दिनों किसी की नजर लग गई है. जिले में लगातार बम मिल रहे हैं. जिसके चलते यहां के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बीते कुछ महीनों की बात करें तो जिले के कई इलाकों से पुलिस ने जिंदा बम बरामद किया है. वहीं बम धमाके में अबतक लगभग 20 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ताजा मामला नाथनगर इलाके का है. जहां सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के पास से चार बम बरामद (Bomb Found In Nathnagar of Bhagalpur) किए गये हैं.

ये भी पढ़ें-क्यों नहीं थम रहा भागलपुर में धमाकों का सिलसिला?

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास मिले बम: नाथनगर में एक साथ चार बम मिलने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस की जांच में चारों सुतली बम निकला है. बताया जा रहा है कि सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के पास पहले एक बम देखा गया. जब उसके आसपास तलाशी ली गई तो, चार बम बरामद हुआ. बता दें कि बीते दिनों जोगसर के बूढ़ानाथ मंदिर के पास से भी बम बरामद किया गया था. वहीं नाथनगर में ही कुछ दिन पहले नूरपुर में कूड़े के ढेर में बम ब्लास्ट हुआ था.

पिछले 4 महीने से भागलपुर में हुए धमाके: सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या भागलपुर शहर बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है और शहर के अंदर जो लगातार धमाके हो रहे हैं वह महज संयोग है या फिर कोई सोची-समझी बड़ी साजिश है. बता दें कि पिछले 4 महीने में कई बार भागलपुर सिल्क सिटी ब्लास्ट से जल चुकी है. दिसंबर महीने में तीन धमाके सामने आए थे. 9 दिसंबर 2021 को नाथ नगर रेलवे स्टेशन से सटे कूड़ेदान के पास बम फटने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दूसरी घटना 11 दिसंबर को हुई थी जिसमें मोमिन टोला में एक कनस्तर बम विस्फोट में 2 स्कूली बच्चे घायल हो गए थे. 14 दिसंबर को नाथनगर (Bomb Blast In Nathnagar) में ही टिफिन बम विस्फोट में 7 साल के बच्चे की मौत हुई थी. इसके 1 दिन बाद ही 15 दिसंबर को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में खेत में दो जिंदा बम बरामद हुआ था.

3 मार्च की वो काली रात: इस दिन के धमाके ने पूरे देश को हिला दिया था. 3 मार्च को भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक मुहल्ले में ब्लास्ट होने से पूरा इलाका थर्रा गया था. रात करीब 11 बजे यह ब्लास्ट हुआ और यह इतना जबरदस्त था कि पूरा घर जमींदोज होने के साथ आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. घर में भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी थी.

दो साल में 30 घटनाएं: भागलपुर एसएसपी बाबूराम की मानें तो बम विस्फोट और बम बरामदगी से संबंधित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर छापेमारी का निर्देश दिया गया है. समय-समय पर इसकी समीक्षा भी की जाती है. आपको बता दें कि साल 2021 और 2022 से अब तक कुल 30 घटनाएं घटित हुई हैं. जिनमें से 72 आरोपी में से 17 आरोपी की 21 कांडों में अब तक गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. वहीं 9 मामलों में पुलिस आरोपी को नहीं ढूंढ पाई है. कहीं ना कहीं 55 आरोपी अब तक फरार चल रहे हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.