ETV Bharat / state

भागलपुर: नाथनगर थाना परिसर में हुआ बम विस्फोट

घटना की सूचना पाकर एटीएस, पटना के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिंह एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड की टीम  के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, यह बड़ा सवाल है कि थाना परिसर में आखिरकार बम आया कहां से?

author img

By

Published : Jul 9, 2019, 10:11 PM IST

डिजाइन इमेज

भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में अचानक बम फटने से लोगों में दहशत का माहौल है. यह विस्फोट थाने में मौजूद वर्षों से बंद पड़े जर्जर महिला हाजत के बरामदे पर हुआ. इस विस्फोट में एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है. जिसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूरा मामला
नाथनगर थाना परिसर में मंगलवार की सुबह तकरीबन 9 बजे अचानक बम विस्फोट हुआ. जिसके बाद सभी थर्रा उठे. इस विस्फोट में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला का नाम बुलकी देवी बताया जा रहा है. विस्फोट में महिला के दाहिने हाथ की हथेली उड़ गई है. इस भयानक दुर्घटना में थाना में मौजूद कई पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पुलिस जवान बाल-बाल बच गए.

अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिये मायागंज अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आशीष भारती, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से बम के अवशेष, टिन का डब्बा बरामद किया है.

पुलिस ने जब्त किए बम के अवशेष
एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घायल महिला अभी बोलने की स्थिति ने नहीं है. उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना की सूचना पाकर एटीएस, पटना के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिंह एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बरामद बम के अवशेष को जब्त कर जांच के लिये ले गए. हालांकि, यह बड़ा सवाल है कि थाना परिसर में आखिरकार बम आया कहां से?

भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में अचानक बम फटने से लोगों में दहशत का माहौल है. यह विस्फोट थाने में मौजूद वर्षों से बंद पड़े जर्जर महिला हाजत के बरामदे पर हुआ. इस विस्फोट में एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है. जिसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूरा मामला
नाथनगर थाना परिसर में मंगलवार की सुबह तकरीबन 9 बजे अचानक बम विस्फोट हुआ. जिसके बाद सभी थर्रा उठे. इस विस्फोट में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला का नाम बुलकी देवी बताया जा रहा है. विस्फोट में महिला के दाहिने हाथ की हथेली उड़ गई है. इस भयानक दुर्घटना में थाना में मौजूद कई पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पुलिस जवान बाल-बाल बच गए.

अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिये मायागंज अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आशीष भारती, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से बम के अवशेष, टिन का डब्बा बरामद किया है.

पुलिस ने जब्त किए बम के अवशेष
एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घायल महिला अभी बोलने की स्थिति ने नहीं है. उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना की सूचना पाकर एटीएस, पटना के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिंह एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बरामद बम के अवशेष को जब्त कर जांच के लिये ले गए. हालांकि, यह बड़ा सवाल है कि थाना परिसर में आखिरकार बम आया कहां से?

Intro:भागलपुर:- नाथनगर । थाना परिसर मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे अचानक बम विस्फोट से थर्रा उठा। बम विस्फोट थाना मे मौजूद वर्षों से बंद पड़े जर्जर महिला हाजत के बरामदे पर हुआ और विस्फोट मे एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ।उसकी दाहिने हाथ की हथेली उड़ गये । इस घटना मे थाना मे मौजूद कई पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पुलिस जवान बाल बाल बच गए । आनन फानन मे दारोगा वैद्यनाथ मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल महिला को इलाज के लिये मायागंज अस्पताल मे भर्ती कराया,जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है ।घटना की सूचना मिलते ही दोपहर बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी आशिष भारती,सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने घटनास्थल की जांच की ।पुलिस ने घटनास्थल से बम का अवशेष टिन का डब्बा बरामद किया है ।एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है । घायल महिला अभी बोलने की स्थिति ने नहीं है ।उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी ।पुलिस ने घटनास्थल से बम के अवशेष( फटा हुआ एक टिन का पान मशाला का डब्बा व गिट्टी) बरामद की है ।वहीं घटना की सूचना पर शाम मे एटीएस,पटना के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिंह (एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड की टीम)मौके पर पहुंचे और बरामद बम के अवशेष को जब्त कर जांच के लिये अपने साथ ले गए । मिली जानकारी के अनुसार मे बम विस्फोट होने के बाद पुरा थाना परिसर धुआं से भर गया और पुलिसकर्मियों मे अफरातफरी मच गई ।विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास इलाके के लोगों मे दहशत हो गया ।आवाज सुनते ही थाना परिसर मे आसपास के लोगों की भीड़ जूट गयी ।लोग तरह तरह के चर्चे करने लगे ।सभी एक ही सवाल था कि आखिर थाना परिसर मे बम कहां से आया । बताया जा रहा है कि बुलकी देवी उर्फ बुलकी वाली नामक 70-75 वर्षीय वृद्ध महिला लावारिश है उसके परिवार,रिश्तेदार व जानने वाले कोई नहीं है ।उक्त महिला मंदबुद्धि की थी और कूरा कचड़ा चुनने का काम करती थी । करीब 25 वर्षों से वह दिन मे नाथनगर थाना परिसर मे ही रहती है और रात को थाना के बगल सरदारपुर रोड मे कहीं भी व किसी के भी घर के बरामदे पर सो जाती थी ।सुबह होते ही फिर कूड़ा कचरा चुनने का काम करने लगती थी और थाना परिसर मे आकर कभी कभी अपनी इच्छा से साफ सफाई भी करती थी ।लावारिश होने की वजह से थाने के पुलिस कर्मी द्वारा उसे खाना पीना दिया जाता था व चाय पानी के खर्च के लिये भी पुलिस वाले उसे कुछ पैसे भी दिया करते थे ।बताया जा रहा है उक्त महिला मंगलवार की सुबह कहीं से कूरा कचरा चुनकर लाई और उसे थाना के जर्जर महिला हाजत के पास रखी और एक डब्बा खोलने लगी ।इसी दौरान विस्फोट हो गया । मामले मे नाथनगर इंस्पेक्टर मो अली साबरी ने बताया कि उक्त महिला कहीं से कुछ चुनकर लाई थी और बंद पड़े महिला हाजत के पास बैठकर एक डब्बा खोल रही थी,जो विस्फोट कर गया ।घटनास्थल से पुलिस ने बम के अवशेष टीना का डब्बा व गिट्टी बरामद की है ।थाना परिसर मे बम का होना कहीं से भी सही नहीं है ।मामले की जांच की जा रही है ।बरामद बम के अवशेष को जांच के लिये भेजा जाएगा ।Body:नाथनगर थाना परिसर में बम विस्फोट से एक वृद्ध महिला बुरी तरह जख्मी हो गईConclusion:बम विस्फोट में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई पुलिस द्वारा आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.