भागलपुर (नवगछिया): बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में एक नाव हादसा हो गया. नदी में नाव डूबने से 3-4 लोग लापता बताए जा रहे हैं. हालांकि 5 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के माध्यम से लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: पानी में डूबा श्मशान, नाव से अंतिम यात्रा... मचान पर जुगाड़ से दाह संस्कार
यह घटना सहौरा की है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट (Boat capsized) गई. जिसमें 5 लोग तैरकर बाहर आ गये. 3-4 लोग अभी भी लापता हैं.
ये भी पढ़ें: Motihari News: चंवर में नाव पलटने से 4 बच्चे पानी में गिरे, 2 की मौत
नाव पर सवार लोग दियारा से दूध लेकर वापस आ रहे थे. नाव पर बाइक, दूध, घास आदि लदा हुआ था. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारी को दी. वहीं सूचना मिलते ही रंगरा थाना के थानाध्यक्ष और रंगरा सीओ मौके पर दल-बल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष महताब खान ने उच्च अधिकारी से बात कर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को सूचित कर दिया है. वहीं, स्थानीय लोग भी तलाश में जुटे हुए हैं.