भागलपुर : बिहार के नवगछिया में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा है कि 2024 में 'घमंडिया गठबंधन' को बिहार की 40 में 40 सीट में पटखनी देनी है. उन्होंने संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसा पंचर टायर बताया जो कि चिप्पी लगाकर चल रहा है. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि अब भारत को सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर बनाना है जो दुनिया में दहाड़ेगा. बता दें कि नवगछिया में मारवाड़ी धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ था. गौ माता की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी.
ये भी पढ़ें- Darbhanga AIIMS खुल गया.. PM मोदी के बयान पर भड़के तेजस्वी और ललन सिंह, कहा- 'झूठा श्रेय ले रहे हैं'
''नीतीश कुमार ऐसी साइकिल के पंचर टायर हैं जो चिप्पी लगाकर चल रहे हैं. कभी भाजपा के साथ तो कभी आरजेडी के साथ. 2024 में इस पंचर टायर की चिप्पी में छेद कर टायर ब्लास्ट कर देना है'' - सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
'हमारी सरकार बनेगी तो अपराधी नेपाल में नजर आएंगे' : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी उन्होंने नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया. वहीं बिहार में शराबबंदी के बावजूद घर-घर हो रही होम डिलेवरी को लेकर भी सम्राट चौधरी हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा बिहार बनाना है जिसमें अपराधी की जगह न हो. यूपी, एमपी और गुजरात की तरह अपराधी नेपाल में नजर आएंगे. नीतीश कुमार के खिलाफ अगर भाजपा किसी मंडल अध्यक्ष को भी मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित करता है तो वह भी नीतीश कुमार से बेहतर कार्य करेगा और जीतकर आएगा.
'फिर से मोदी को पीएम बनाना है' : देश को सोने की चिड़िया बनाए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अब देश को सोने की चिड़िया नहीं देश को सोने का शेर बनाना है जो कि पूरे विश्व में दहाड़ मारेगा. मोदी जी के मेक इन इंडिया के सपने को हमें सपोर्ट करना है. 2025 में एक बार फिर से बीजेपी को जिताना है और बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करना है.
'ये एक साल सुशासन की बरसी' : महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरा होने पर उन्होंने कहा कि यह 'विकास' की पुण्यतिथि है और 'सुशासन' की बरसी है. इस एक साल में उन्होंने कोई भी कार्य नहीं किया है और अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. अब भाजपा की सरकार दोबारा बनानी है और 40 की 40 सीटों पर विजयी बनाना है. नीतीश मॉडल को अब सत्ता से उतरना है. इसके लिए बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.