भागलपुर: महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर गांधी संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर भागलपुर के एक निजी होटल में बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक संपन्न हुई. बिहार बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ की अध्यक्षता में 12 जिलों के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, महामंत्री और प्रमुख कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए.
बैठक में संकल्प यात्रा के बारे में चर्चा हुई. दो अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक देशभर में संकल्प यात्रा आयोजन किया जाना है. संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से ग्राम संवाद कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, योग शिविर और अन्य प्रमुख कार्यक्रम किए जाने हैं. संकल्प यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ता प्रत्येक दिन 10 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे.
'बीजेपी देश भर में निकालेगी संकल्प यात्रा'
बीजेपी प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी. जिसको लेकर बीजेपी पूरे देशभर में संकल्प यात्रा निकालेगी. बैठक में सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में लोगों को यात्रा में शामिल करने का निर्देश दिया गया है.
'संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश'
वहीं, बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती को बीजेपी संकल्प यात्रा के रूप में मनाएगी. संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर क्षेत्रीय बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने और गांधी जी जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने का निर्देश दिया गया है.