भागलपुर: आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से बाइक रैली निकाली गई. रैली को जिलाधिकारी और एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में जिलाधिकारी और एसएसपी ने भी हिस्सा लिया. यह रैली लोगों को मानव श्रृंखला से जोड़ने और जागरूक करने के लिए निकाली गई. रैली के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की गई.
रैली में शामिल लोगों ने हाथों में नारे लिखे हुए तख्तियां लिए हुए पर्यावरण बचाने की अपील की. इस दौरान जल जीवन हरियाली होगी, जीवन में खुशियांली होगी जैसे नारों को लगाकर जन-जन तक हरियाली योजना को पहुंचाने का प्रयास किया गया.
मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. जिसके माध्यम से लोगों को जल और हरियाली को बचाए रखने का संदेश दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि जल और हरियाली बचाना हमारी जिम्मेदारी है. साथ ही इसके जरिए आने वाली पीढ़ियों को जल और हरियाली को संरक्षित करने का संदेश दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि बाइक रैली के माध्यम से जिलेवासियों से अपील की गई है. अधिक से अधिक लोग मानव श्रृंखला में भाग लें और एक नया इतिहास बनाएं.
निकाली गई बाइक रैली
रैली समाहरणालय परिसर से शुरु होकर घंटाघर, स्टेशन चौक होते हुए नाथनगर चंपानगर पहुंची. वहां से वापस मनकामना मंदिर, साहिबगंज, यूनिवर्सिटी, सरायचौक, आदमपुर चौक होते हुए वापस समाहरणालय पहुंचकर समाप्त हो गई. रैली में हजारों की संख्या में लोग बाइक के साथ शामिल रहे. बता दें कि रैली में शामिल लोगों ने मानव श्रृंखला लिखी हुई टी-शर्ट पहना था.