भागलपुर: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) साल दर साल घाटे में डूबता जा रहा है. कोरोना की दस्तक के बाद परिवहन निगम की स्थिति बद से बदतर हो गई है. ऐसे में अब निगम स्क्रैप बेचकर पैसा जुटाने की कवायद में जुट गया है. इसी कड़ी में भागलपुर (Bhagalpur) सरकारी बस स्टैंड में तीन दशक से पड़े 50 खटारा बसों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में 24 सितंबर से 12 दिसंबर तक 11 चरणों में पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी
नीलामी के लिए एमएसटीसी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है. इस महीने के अंत तक नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. नीलामी में 50 बसें, तीन सौ से अधिक टायर और बस के स्क्रैप शामिल हैं. बता दें कि बीते 6 अगस्त को पटना से आए राज्य पथ परिवहन निगम के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ओम प्रकाश पाठक ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया था. उन्होंने सभी स्क्रैप को जल्द से जल्द नीलामी कर हटाने का निर्देश दिया था. इसके बाद भागलपुर पथ प्रमंडल ने इसकी कवायद शुरू कर दी है.
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामनारायण दुबे ने कहा, 'नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 50 बस और 300 टायर के अलावा बस के स्क्रेप हैं, जिनकी नीलामी की जानी है. बसों के स्क्रैप की कटिंग हो रही है. 25 से 30 दिन में सभी बस के स्क्रैप की कटिंग हो जाएगी. इसके बाद स्क्रैप तौला जाएगा. स्क्रैप खाली होने के बाद वहां निगम की नई बसें पार्क की जाएंगी. खाली जगह का उपयोग सुंदरीकरण कार्य के लिए किया जाएगा.'
"बस स्टैंड में दुर्घटनाग्रस्त बसों को जल्द से जल्द ठीक कर चलाने की भी कवायद शुरू हो गई है. खराब बस को ठीक कराकर यात्री सेवा के लिए जल्द से जल्द उतारा जाएगा. स्क्रैप के पैसे को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अपने विकास कार्य में लगाएगी."- रामनारायण दुबे, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, भागलपुर पथ परिवहन निगम
यह भी पढ़ें- बिहार में पंचायत चुनाव का 'शंखनाद', एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी