भागलपुर: पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) पदों पर नियुक्ति के लिए रविवार को शहरी क्षेत्र के 22 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. शनिवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी के अध्यक्षता बैठक की गई.
रविवार को दो पाली में होगी दारोगा भर्ती परीक्षा: बता दें कि डीएम ने सभी सेंटरों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा जोनल, सुपर जोनल और सीनियर सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. बता दें कि BPSC की ओर से 1275 पदों पर बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए कल रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
करीब 10 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल: परीक्षा में कुल 10 हजार 24 अभ्यर्थी बैठेंगे. परीक्षा के एक दिन पहले से केंद्र के 500 गज व्यासार्द्ध की दूरी पर धारा 144 लगाने का आदेश एसडीओ को दिया गया है. डीएम ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश से सभी दंडाधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देश दिया है.
दारोगा की परीक्षा के लिए यहां बनाए गए सेंटर: पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) की परीक्षा जिला स्कूल, राजकीय बालिका इंटर स्कूल, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, सीएमएस हाईस्कूल, श्यामसुंदर विद्या निकेतन, झुनझुनवाला आदर्श बालिका उवि, शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज, नवपदस्थापित जिला स्कूल, डीएवी स्कूल, टीएनबी कॉलेजियट, महादेव सिंह कॉलेज, इंटर लेवल उर्दू बालिका उवि, मुस्लिम माइनॉरिटी डिग्री कॉलेज, नेशनल कॉलेज, बोल्डबिन चाइल्ड स्कूल, एसआर उमवि, एसएस बालिका उवि, एसएम गर्ल्स स्कूल, द रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा आयोजित होगी.
'परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम'- डीएम: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि "दारोगा की परीक्षा रविवार को होनी है. जिसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. 22 केंद्रों पर करीब 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसको लेकर हम लोग पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं. परीक्षा शांति सद्भाव में हो इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है."
"जिले में दारोगा की दो पालियों में परीक्षा होगी. कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. एसडीपीओ, एसडीओ मॉनिटरिंग करते रहेंगे, इसके अलावा परीक्षा शांतिपूर्ण हो हम लोग मॉनिटरिंग करते रहेंगे."- आनंद कुमार, एसएसपी
ये भी पढ़ें-
17 दिसंबर को टैली कर गई बिहार दारोगा और सिविल कोर्ट भर्ती परीक्षा, नहीं बदली डेट तो एक पेपर छूटना तय
बिहार दारोगा परीक्षा के अभ्यर्थी आज से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड, जाने सारी प्रक्रिया