भागलपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur In Bihar) में 15 से 17 नवंबर तक होने वाली 78वीं बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता (Bihar State Athletics Competition) के लिए भागलपुर जिले की 65 सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर पहुंच गई है. जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जेड हसन व सचिव नसर आलम ने बताया कि साढ़े तीन सौ खिलाड़ियों में से 65 खिलाड़ी का चयन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: 20 नक्सली आए.. 4 को सूली पर चढ़ाया.. शहादत का बदला बताकर चलते बने
उन्होंने बताया कि मीनू सोरेन भाला फेंक में अपना दम दिखाएगी. जिले को उनसे काफी उम्मीदें हैं. 2 वर्ष पहले ओपन बिहार एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भागलपुर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ियों ने 23 स्वर्ण, अट्ठारह चांदी और 8 कांस्य पदक जीतकर बिहार में ओवरऑल विजेता होने का गौरव प्राप्त किया था.
अंडर 14 बालिका वर्ग में खुशी कुमारी, खुशी यादव, श्रद्धा कुमारी, बालक वर्ग में कार्तिक राज, दिव्यांशु कुमार, रोशन कुमार व धर्मवीर कुमार जबकि अंडर-16 वर्ग में चांदनी कुमारी, चंदा कुमारी, श्रद्धा कुमारी, नीतू कुमारी और चंदा कुमारी को स्थान दिया गया है. सेकंड बालक वर्ग में सूरज कुमार, राकेश कुमार यादव, गौतम कुमार, रणविजय कुमार, अंकित कुमार, सन्नी कुमार, कुमार शिवू, राजवर्धन, मोहम्मद नसर, वीनशेन मुर्मु से उम्मीदें हैं.
इसे भी पढ़ें- सामान्य साइकिल से ही नाप दी राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप की दूरी, नेशनल की तैयारी के लिए सरकार से मांगी मदद
अंडर-18 वर्ग में मुस्कान सिन्हा, रुचि कुमारी और अनुप्रिया जबकि बालक वर्ग में मोहम्मद शादाब अनवर, मोहम्मद गुलरेज, चेतन आनंद, चंद्रशेखर यादव ,विष्णु कुमार, सुरेंद्र कुमार, आशीष राज, नजरे आलम, रमण राज, चंद्रशेखर कुमार पीयूष कुमार अमन कुमार बादल शर्मा बिट्टू कुमार, ऐश्वर्या प्रताप और राजकुमार का चयन किया गया है.
वहीं, अंडर-20 बालिका वर्ग में कुमारी दीप्ति, अदिति कुमारी, रितु तिवारी और मीनू सोरेन, महिला वर्ग में नूतन कुमारी और सपना कुमारी, बालक वर्ग में जितेंद्र कुमार गुप्त, यशराज, शुभम कुमार, चेतन कुमार, मोहम्मद सलमान, रतन कुमार, रितिक कुमार सिंह, शुभम कुमार सेकंड, शिवम कुमार, देवराज ,सत्यम कुमार और विराट कुमार शामिल हैं. पुरुष वर्ग में कुश कुमार, अर्जुन कुमार दरोगा, कुमार राजा, मदन कुमार, विजय शंकर, आनंद विजय ,विमलेश यादव, रवि रोशन कुमार, निखिल कुमार और आशीष कुमार शामिल हैं.