ETV Bharat / state

भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना को मिलेगी गति, एबीडी जोन में स्मार्ट रोड का प्लान फाइनल

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:17 PM IST

कमिश्नर वंदना किनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है कि अब भागलपुर स्मार्ट सिटी को योजना को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि सैंडिस कंपाउंड और आई ट्रिपल सी योजना को मार्च में ही निर्माण कार्य के लिए दे दिया गया था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से कुछ कार्य बाकी रह गया था, जो अब पूरा कर लिया गया है.

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुर: जिले की कमिश्नर वंदना किनी ने 'स्मार्ट सिटी योजना' को लेकर बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की. वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि बेसिकली सैंडिस कंपाउंड और आई ट्रिपल सी की योजना को मार्च में अवार्ड कर दिया गया था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से लेआउट और डिजाइन जैसी चीजों का कार्य नहीं हो पाया था, जो अब पूरी हो गई है.

पास कर दिए गए हैं सैंडिस कंपाउंड और ट्रिपल सी के नक्शे

इसके लिए सिटीजन लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक नगर आयुक्त की अध्यक्षता हुई थी, जिसके एमएलए, एमएलसी सदस्य होते हैं. सैंडिस कंपाउंड और ट्रिपल सी के नक्शे पास हो गए हैं. अब तेजी से काम भी शुरू कर दिया जाएगा. 24 जून को बोर्ड की एक बैठक हुई. इसमें भी सैंडिस कंपाउंड के डिजाइन और लेआउट को स्वीकृति मिल गई है. दोनों योजनाएं पूरी हो जाने के बाद फाइनल लुक कैसा होगा, इस पर भी चर्चा की जा चुकी है. साथ ही सभी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है. अब कार्य को तेजी से कराने का समय आ गया है, जिसे जल्द शुरू कर लिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

इन सारे कार्यों को पूरा करने पर फोकस:

● भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में 2 बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा.

● टहलने के लिए खूबसूरत पावर वाइड वाकिंग वेज बनाए जाएंगे.

● जिम्नेजीयम काफी खूबसूरत और अत्याधुनिक सामान से लैस बनाया जाएगा.

● स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा. साथ ही साथ सैंडिस कंपाउंड की काफी अच्छी बाउंड्री बनाई जाएगी.

● एक खूबसूरत गेट भी बनाया जाएगा.

● बच्चों को ध्यान में रखते हुए किड्स प्ले जोन बनाया जा रहा है.

● भागलपुर के बूढ़ानाथ घाट में बनेगा रिवर फ्रंट प्लेटफार्म. घाट को और बनाया जाएगा खूबसूरत. जिसको लेकर मास्टर प्लान तैयार हो गया है.

भागलपुर स्मार्ट सिटी
भागलपुर स्मार्ट सिटी

● आई ट्रिपल सी की बिल्डिंग भी बनेगी काफी खूबसूरत.

● सैंडिस कंपाउंड के अंदर में एक बड़ा कैफेटेरिया बनाया जाएगा.

नगर विकास विभाग से दिशा निर्देश मिलने के बाद टेंडर रद्द

आई ट्रिपल सी के सॉफ्टवेयर पार्ट को लेकर नगर विकास विभाग से दिशा निर्देश मिलने के बाद टेंडर को रद्द कर दिया गया है. नगर विकास विभाग ने स्मार्ट सिटी भागलपुर को निर्देश दिया था कि आई ट्रिपल सी के सॉफ्टवेयर पार्ट को पूर्व से ही कार्य करने वाली कंपनी पटना, मुजफ्फरपुर और नालंदा में सॉफ्टवेयर को लेकर कार्य कर रही है. उसी बेल्ट्रॉन को ही दिया गया है. इसलिए आई ट्रिपल सी के सॉफ्टवेयर से जुड़े हुए टेंडर को रद्द कर दिया गया है.

एबीडी जोन में फाइनल हो गया है स्मार्ट रोड का प्लान

साथ ही भागलपुर आयुक्त ने बताया कि एबीडी जोन में स्मार्ट रोड का प्लान फाइनल हो गया है, जो 10 से 15 दिन में शुरू हो जाएगा. कुल मिलाकर 3 योजनाएं लाई जा चुकी हैं, जिसमें सैंडिस कंपाउंड का सौंदर्य करण, आई ट्रिपल सी का भवन और स्मार्ट रोड जैसी योजनाएं शामिल है.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नहीं है ई-टॉयलेट जैसी कोई भी योजना

कुछ दिन पूर्व ई-टॉयलेट जैसी चीजों को लेकर चर्चा जोरों पर हुई थी. ऐसी कोई भी योजना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नहीं है. अगर पूर्व में ऐसा बताया गया है तो यह पूर्ण रूप से एक भ्रांति फैलाने वाली समझी जाए, जो तथ्यों से परे है. ऐसी योजनाओं को स्मार्ट सिटी से अनुमोदित नहीं किया गया है. एक गलत संदेश लोगों के पास जा रहा है. बाद में भी इस तरह की योजना पर विचार नहीं किया गया है.

एबीडी जोन के तहत 100 बेड का बनाया जाएगा शेल्टर

एबीडी जोन के तहत भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बगल में हंड्रेड बेड का शेल्टर बनाया जाएगा. जिसमें मरीजों के परिजनों को रुकने में आसानी होगी. अस्पताल के बगल में अतिक्रमित जगहों को खाली करवाया गया है. उस जगह पर 100 बिस्तरों वाला शेल्टर की परियोजना तैयार की जा रही है. भागलपुर के पुराने टाउन हॉल को पूर्ण रूप से तोड़कर नया भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें अंडर ग्राउंड पार्किंग जैसी चीजें भी रहेंगी.

भागलपुर: जिले की कमिश्नर वंदना किनी ने 'स्मार्ट सिटी योजना' को लेकर बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की. वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि बेसिकली सैंडिस कंपाउंड और आई ट्रिपल सी की योजना को मार्च में अवार्ड कर दिया गया था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से लेआउट और डिजाइन जैसी चीजों का कार्य नहीं हो पाया था, जो अब पूरी हो गई है.

पास कर दिए गए हैं सैंडिस कंपाउंड और ट्रिपल सी के नक्शे

इसके लिए सिटीजन लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक नगर आयुक्त की अध्यक्षता हुई थी, जिसके एमएलए, एमएलसी सदस्य होते हैं. सैंडिस कंपाउंड और ट्रिपल सी के नक्शे पास हो गए हैं. अब तेजी से काम भी शुरू कर दिया जाएगा. 24 जून को बोर्ड की एक बैठक हुई. इसमें भी सैंडिस कंपाउंड के डिजाइन और लेआउट को स्वीकृति मिल गई है. दोनों योजनाएं पूरी हो जाने के बाद फाइनल लुक कैसा होगा, इस पर भी चर्चा की जा चुकी है. साथ ही सभी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है. अब कार्य को तेजी से कराने का समय आ गया है, जिसे जल्द शुरू कर लिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

इन सारे कार्यों को पूरा करने पर फोकस:

● भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में 2 बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा.

● टहलने के लिए खूबसूरत पावर वाइड वाकिंग वेज बनाए जाएंगे.

● जिम्नेजीयम काफी खूबसूरत और अत्याधुनिक सामान से लैस बनाया जाएगा.

● स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा. साथ ही साथ सैंडिस कंपाउंड की काफी अच्छी बाउंड्री बनाई जाएगी.

● एक खूबसूरत गेट भी बनाया जाएगा.

● बच्चों को ध्यान में रखते हुए किड्स प्ले जोन बनाया जा रहा है.

● भागलपुर के बूढ़ानाथ घाट में बनेगा रिवर फ्रंट प्लेटफार्म. घाट को और बनाया जाएगा खूबसूरत. जिसको लेकर मास्टर प्लान तैयार हो गया है.

भागलपुर स्मार्ट सिटी
भागलपुर स्मार्ट सिटी

● आई ट्रिपल सी की बिल्डिंग भी बनेगी काफी खूबसूरत.

● सैंडिस कंपाउंड के अंदर में एक बड़ा कैफेटेरिया बनाया जाएगा.

नगर विकास विभाग से दिशा निर्देश मिलने के बाद टेंडर रद्द

आई ट्रिपल सी के सॉफ्टवेयर पार्ट को लेकर नगर विकास विभाग से दिशा निर्देश मिलने के बाद टेंडर को रद्द कर दिया गया है. नगर विकास विभाग ने स्मार्ट सिटी भागलपुर को निर्देश दिया था कि आई ट्रिपल सी के सॉफ्टवेयर पार्ट को पूर्व से ही कार्य करने वाली कंपनी पटना, मुजफ्फरपुर और नालंदा में सॉफ्टवेयर को लेकर कार्य कर रही है. उसी बेल्ट्रॉन को ही दिया गया है. इसलिए आई ट्रिपल सी के सॉफ्टवेयर से जुड़े हुए टेंडर को रद्द कर दिया गया है.

एबीडी जोन में फाइनल हो गया है स्मार्ट रोड का प्लान

साथ ही भागलपुर आयुक्त ने बताया कि एबीडी जोन में स्मार्ट रोड का प्लान फाइनल हो गया है, जो 10 से 15 दिन में शुरू हो जाएगा. कुल मिलाकर 3 योजनाएं लाई जा चुकी हैं, जिसमें सैंडिस कंपाउंड का सौंदर्य करण, आई ट्रिपल सी का भवन और स्मार्ट रोड जैसी योजनाएं शामिल है.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नहीं है ई-टॉयलेट जैसी कोई भी योजना

कुछ दिन पूर्व ई-टॉयलेट जैसी चीजों को लेकर चर्चा जोरों पर हुई थी. ऐसी कोई भी योजना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नहीं है. अगर पूर्व में ऐसा बताया गया है तो यह पूर्ण रूप से एक भ्रांति फैलाने वाली समझी जाए, जो तथ्यों से परे है. ऐसी योजनाओं को स्मार्ट सिटी से अनुमोदित नहीं किया गया है. एक गलत संदेश लोगों के पास जा रहा है. बाद में भी इस तरह की योजना पर विचार नहीं किया गया है.

एबीडी जोन के तहत 100 बेड का बनाया जाएगा शेल्टर

एबीडी जोन के तहत भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बगल में हंड्रेड बेड का शेल्टर बनाया जाएगा. जिसमें मरीजों के परिजनों को रुकने में आसानी होगी. अस्पताल के बगल में अतिक्रमित जगहों को खाली करवाया गया है. उस जगह पर 100 बिस्तरों वाला शेल्टर की परियोजना तैयार की जा रही है. भागलपुर के पुराने टाउन हॉल को पूर्ण रूप से तोड़कर नया भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें अंडर ग्राउंड पार्किंग जैसी चीजें भी रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.