भागलपुर: जिले के हवाई अड्डा पर स्मार्ट सिटी को लेकर काम शुरू किया जाने वाला था. जिसके तहत भागलपुर हवाई अड्डे पर छोटे और कमर्शियल प्लेन की उड़ाने शुरू करने की प्लानिंग थी. लेकिन सर्वेक्षण के बाद हवाई अड्डा की हालत ज्यादा खराब दिखी. इसके बाद इस फैसले को टाल दिया गया है.
हवाई अड्डा पर स्मार्ट सिटी का काम टला
दरअसल, इस सर्वे में यह भी बताया गया कि हवाई अड्डे का क्षेत्रफल कम होने की वजह से यह व्यवसायिक उड़ानों के लिए उपयुक्त नहीं है. इसके अलावा हवाई अड्डे के पश्चिमी छोर पर नए कॉलोनी के निर्माण के कारण यहां विमान नहीं उड़ सकता है.
'योजना के बाद ही होगा कार्य शुरू'
आयुक्त वंदना किनी का कहना है कि अभी जिले में कई कार्य भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड करवाने जा रही है. लेकिन हवाई अड्डा और जीर्णोद्धार को लेकर फिलहाल योजना पर अमल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ वक्त के बाद स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के योजना के माध्यम से ही हवाई अड्डा डेवलप कराया जाएगा.
यह भी पढ़े- देखें VIDEO : ये क्या! तुलसी का पत्ता पी रहा है पानी
पहले भी हवाई अड्डा पर काम है रुका
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के कई नजदीकी रिश्तेदार हवाई अड्डा के किनारे बसे पश्चिमी सच्चिदानंद नगर में रह रहे हैं. इसकी वजह से अश्विनी चौबे ने भागलपुर हवाई अड्डे के विस्तार करने के पहल पर उस वक्त विराम लगा दिया था. नतीजतन बीजेपी के नेता और सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन और अश्विनी चौबे के बीच टकराहट पैदा हो गई थी. दोनों एक दूसरे पर तंज कसते रहते थे. कई बार मीडिया के सामने भी दोनों के बीच की टकराहट सामने आई थी.