भागलपुर: बड़ी खंजरपुर निवासी श्रावणी सिन्हा ने राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मिसेज फोटोफॉक्स इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में उनका चयन हुआ है. श्रावणी सिंहा ने बताया कि बचपन से ही मॉडलिंग का शौक है.
फोटोफॉक्स इंडिया में पूरे देश भर में 10 प्रतिभागियों का चयन हुआ था. फिर दूसरे राउंड में 5 प्रतिभागी का चयन किया गया. जिसमें वो पहले स्थान पर रहीं. श्रावणी सिन्हा ने बताया कि मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम बढ़ जाने पर पड़ोसी रिश्तेदारों के उपेक्षा का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद तैयारी करती रहीं. ऑनलाइन कैट वाक और अन्य क्रियाकलाप को प्रदर्शित किया.
ये भी पढ़ें- 'गंगाजल' स्टाइल में उतरे भागलपुर ASP, लापरवाह पुलिसकर्मियों की जमकर लगाई क्लास
झारखंड की हैं श्रावणी सिन्हामूल रूप से जामताड़ा झारखंड की रहने वाले श्रावणी सिन्हा ने बताया कि फेसबुक पर विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने फोटो फॉकस ब्यूटी कॉन्टेस्ट इंडिया में ऑनलाइन फॉर्म को अप्लाई किया. अप्लाई के दौरान खुद के डिजाइन किए हुए कपड़े को पहनकर 35 फोटो को लोड किया. जिसमें से एक फोटो का सिलेक्शन हुआ. पूरे देशभर में पहले राउंड में 10 प्रतिभागियों का चयन हुआ.उसमे से दूसरे राउंड में 5 का चयन हुआ. उस पांच में मेरा सेलेक्ट नंबर वन पर हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में नियम के अनुसार खुद से डिजाइन किए हुए ड्रेस को पहनकर फोटो अपलोड किया. जिसके आधार पर वे चयन हुई हैं. उन्होंने कहा कि उनके इस काम में पति और बच्चे का काफी साथ मिला.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: डीएम ने अनुमंडल अस्पताल एवं कोविड सेंटर का किया निरीक्षण
बचपन से मॉडलिंग का है शौक
'बचपन से ही मॉडलिंग के शौकीन हैं. बचपन के दिनों में स्कूल कॉलेज में मॉडलिंग किया. इसके बाद शादी हुई तो अपने ससुराल में भी डिजाइन करने का काम जारी रहा. इस दौरान डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भी मॉडलिंग किया.' : श्रावणी सिन्हा, प्रतिभागी, मिसेज फोटोफॉक्स इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट
वे वर्तमान में भागलपुर में रह रही हैं. 2019 में भागलपुर में आयोजित मॉडलिंग में कैटवॉक कर फर्स्ट प्राइज भी जीती थीं. श्रावणी सिन्हा भागलपुर के खंजरपुर बढ़गाछ चौक में किड्स प्ले स्कूल भी चलाती हैं. साथ में वह बुटीक और स्टिचिंग का भी काम करती हैं.