ETV Bharat / state

भागलपुर: नए साल के आगमन को लेकर भागलपुर तैयार, बॉलीवुड सिंगर बिखेरेंगी आवाज का जादू - priya mallik

सिंगर प्रिया मलिक ने कहा कि नए साल के स्वागत के लिए उनके पास काफी कुछ है. वो इस मौके पर देसी गानों के साथ-साथ वेस्टर्न का भी तड़का लगाएंगी. लोगों को मस्ती के साथ झूमने के लिए मजबूर कर देंगी.

Bhagalpur
Bhagalpur
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 12:08 AM IST

भागलपुर: स्मार्ट सिटी भागलपुर में भी नए साल 2020 के आगमन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. शहर के कई होटल और रेस्टोरेंटों में नए साल के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कई मशहूर सिंगर और बैंड्स लोगों के मनोरंजन के लिए पहुंच चुकी है.

बता दें कि इस मौके पर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर प्रिया मलिक जिलेवासियों को अपनी आवाज से झुमाने के लिए पहुंच चुकी है. वहीं, लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दूसरे जिले से मशहुर आर्केस्ट्रा बैंड को भी इस मौके पर बुलाया गया है. वहीं, बैंड्स के कलाकारों ने बताया कि हमारा ग्रुप भागलपुर के लोगों के साथ जमकर मस्ती करने के लिए तैयार है. नए साल का स्वागत हम सब काफी धूम-धाम करेंगे.

नए साल के स्वागत को लेकर पूरी तैयारी

लोगों को झूमने पर करेगी मजबूर
स्टार भारत के ओम शांति ओम की रनर अप रहे प्रिया मलिक मूल रूप से पटना के रहने वाली हैं और भागलपुर आकर काफी खुश दिख रही हैं. भागलपुर पहली बार पहुंची सिंगर प्रिया मलिक ने कहा कि नए साल के स्वागत के लिए उनके पास काफी कुछ है. वो इस मौके पर देसी गानों के साथ-साथ वेस्टर्न का भी तड़का लगाएंगी. लोगों को मस्ती के साथ झूमने के लिए मजबूर कर देंगी.

भागलपुर: स्मार्ट सिटी भागलपुर में भी नए साल 2020 के आगमन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. शहर के कई होटल और रेस्टोरेंटों में नए साल के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कई मशहूर सिंगर और बैंड्स लोगों के मनोरंजन के लिए पहुंच चुकी है.

बता दें कि इस मौके पर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर प्रिया मलिक जिलेवासियों को अपनी आवाज से झुमाने के लिए पहुंच चुकी है. वहीं, लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दूसरे जिले से मशहुर आर्केस्ट्रा बैंड को भी इस मौके पर बुलाया गया है. वहीं, बैंड्स के कलाकारों ने बताया कि हमारा ग्रुप भागलपुर के लोगों के साथ जमकर मस्ती करने के लिए तैयार है. नए साल का स्वागत हम सब काफी धूम-धाम करेंगे.

नए साल के स्वागत को लेकर पूरी तैयारी

लोगों को झूमने पर करेगी मजबूर
स्टार भारत के ओम शांति ओम की रनर अप रहे प्रिया मलिक मूल रूप से पटना के रहने वाली हैं और भागलपुर आकर काफी खुश दिख रही हैं. भागलपुर पहली बार पहुंची सिंगर प्रिया मलिक ने कहा कि नए साल के स्वागत के लिए उनके पास काफी कुछ है. वो इस मौके पर देसी गानों के साथ-साथ वेस्टर्न का भी तड़का लगाएंगी. लोगों को मस्ती के साथ झूमने के लिए मजबूर कर देंगी.

Intro:bh_bgp_01_bhagalpur_prepration_of_new_year_2020_celebration_pkg_7202641

भागलपुर नए साल के आगमन को लेकर हो रही तैयारियां प्रिया मलिक बिखेरेंगी आवाज़ का जादू

स्मार्ट सिटी भागलपुर में भी नए साल 2020 की आगमन की तैयारी

स्मार्ट सिटी भागलपुर में भी नए साल 2020 के आगमन की तैयारी पूरे जोर-शोर से हो रही है भागलपुर के कई होटल और रेस्टोरेंट में नए साल के आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है कई होटल ने कई मशहूर सिंगर एवं आर्केस्ट्रा बैंड्स को भी मनोरंजन करने के लिए बुलाया है भागलपुर के एक स्थानीय बैंक्विट हॉल में मशहूर सिंगर प्रिया मलिक को बुलाया गया है नए साल को लेकर काफी जोश में है और भागलपुर के लोगों के साथ जमकर मस्ती करना चाहते हैं।

आसनसोल का प्रिंस आर्केस्ट्रा बैंड के लोग भी काफी उत्साह में दिखें

नए साल के मस्ती में लोगों को झूमाने के लिए पहुंची आसनसोल की प्रिंस आर्केस्ट्रा बैंड भी काफी मस्ती के मूड में नजर आई पूरे ग्रुप की अगुवाई करने वाले प्रिंस ने कहा भागलपुर के लोगों के साथ आज जम के मस्ती करना है पूरा ग्रुप तैयार है।




Body:भागलपुर नए साल के मस्ती को लेकर कई रेस्टोरेंट्स और होटल्स में नए साल के आगमन एवं पुराने साल की विदाई को लेकर काफी बेहतरीन तैयारियां देखने को मिल रहे हैं कई लोगों ने अपने यहां नामचीन कलाकारों को मंगाया ताकि लोग जमकर नए साल के मस्ती कर सकें।

भागलपुर पहुंचे कलाकारों मैं काफी जोश देखने को मिल रहा है सभी लोग अपनी इंस्ट्रूमेंट को लेकर तैयार दिख रहे हैं कुछ ही देर में नए साल इंतजार मेजर से शुरू होने वाला है पूरा माहौल धीरे धीरे खुशनुमा और मस्ती भरा दिखने लगा है।


Conclusion:स्टार भारत के ओम शांति ओम की रनर अप रहे प्रिया मलिक मूल रूप से पटना के रहने वाली हैं और भागलपुर आकर काफी खुश दिख रहे हैं भागलपुर पहली बार पहुंचे हैं और नए साल की तैयारी को लेकर काफी कुछ उनके पास है एक इंटरव्यू के दौरान प्रिया मलिक ने बताया देसी के साथ-साथ वेस्टर्न का भी तड़का लगाएंगे और लोगों को मस्ती के साथ झूमने के लिए मजबूर कर देंगी पूरी रात जमकर मस्ती चलेगी जब उन्होंने गायक किशोर कुमार के ननिहाल भागलपुर के बारे में जाना तो उन्होंने काफी खुशी जताते हुए कहा कि यहां की मिट्टी से भी संगीत की खुशबू आती है यहां के लोग संगीत को काफी अच्छे से समझते हैं इसलिए आज काफी मजा आने वाला है नए साल की तैयारी को लेकर काफी एक्साइटेड देखें हेलो।

पीटीसी संतोष श्रीवास्तव समानता भागलपुर
वन टू वन ऑर्केस्ट्रा कलाकार प्रिंस आर्केस्ट्रा बैंड
वन टू वन प्रिया मलिक बॉलीवुड सिंगर मुंबई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.