ETV Bharat / state

भागलपुर: चुनाव खत्म होते ही सुस्त नजर आने लगी पुलिस, जाम से परेशान हो रहे लोग - Bhagalpur Police

नवगछिया जीरो माइल से लेकर भागलपुर जीरो माइल तक भीषण जाम की समस्या बनी रही. जहां दो पहिया वाहन से लेकर बड़े वाहन एनएच-31 पर रेंगते नजर आए. भीषण जाम के चलते कई यात्री तेज धूप में पैदल यात्रा करने को विवश हो गए, जबकि कई यात्री वापस घर लौट गए.

bhagalpur
सड़क जाम
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 1:11 AM IST

भागलपुर (नवगछिया): विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पुलिस प्रशासन सुस्त होती नजर आने लगी है. 10 नवंबर को मतगणना होने के बाद नवगछिया एनएच-31, जीरो माइल से लेकर भागलपुर जीरो माइल तक भीषण जाम लग रहा है.

सोमवार सुबह से ही नवगछिया जीरो माइल से लेकर भागलपुर जीरो माइल तक भीषण जाम की समस्या बनी रही. जहां दो पहिया वाहन से लेकर बड़े वाहन एनएच-31 पर रेंगते नजर आए. एक ओर जहां एनएच-31 पर भीषण जाम की समस्या बनी रही वहीं दूसरी ओर तेतरी- 14 नंबर रोड भी जाम से कराह रही थी. दो पहिया वाहन सहित बड़े वाहन 14 नंबर रोड पर रेंगते हुए आगे बढ़ रहे थे. भीषण जाम के चलते कई यात्री तेज धूप में पैदल यात्रा करने को विवश हो गए, जबकि कई यात्री वापस घर लौट गए.

जाम हटाने की जगह चौक पर आराम करते दिखे पुलिसकर्मी
कई पुलिसकर्मी लोगों को सड़क जाम से निजात दिलवाने की जगह चौक पर आराम करते नजर आए. वहीं, कई पुलिसकर्मी जाम से निजात दिलवाने के लिए प्रयास कर रहे थे. ट्रैफिक इंस्पेक्टर केके शर्मा के पहुंचने पर जाम से हल्की राहत मिली.

लोक-आस्था के महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग निकल रहे हैं, जिससे जाम लग रहा है. समय पर पुलिसकर्मियों के विक्रमशिला सेतु, तेतरी-14 नंबर रोड और NH-31 पर नहीं पहुंचने से जाम से निजात नहीं मिल रही है.

छठ पर्व पर गंगा स्नान को ध्यान में रखते हुए भीड़ व यातायात को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए हमने परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव के साथ सात जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है.- स्वप्ना जी मेश्राम, एसपी, नवगछिया

भागलपुर (नवगछिया): विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पुलिस प्रशासन सुस्त होती नजर आने लगी है. 10 नवंबर को मतगणना होने के बाद नवगछिया एनएच-31, जीरो माइल से लेकर भागलपुर जीरो माइल तक भीषण जाम लग रहा है.

सोमवार सुबह से ही नवगछिया जीरो माइल से लेकर भागलपुर जीरो माइल तक भीषण जाम की समस्या बनी रही. जहां दो पहिया वाहन से लेकर बड़े वाहन एनएच-31 पर रेंगते नजर आए. एक ओर जहां एनएच-31 पर भीषण जाम की समस्या बनी रही वहीं दूसरी ओर तेतरी- 14 नंबर रोड भी जाम से कराह रही थी. दो पहिया वाहन सहित बड़े वाहन 14 नंबर रोड पर रेंगते हुए आगे बढ़ रहे थे. भीषण जाम के चलते कई यात्री तेज धूप में पैदल यात्रा करने को विवश हो गए, जबकि कई यात्री वापस घर लौट गए.

जाम हटाने की जगह चौक पर आराम करते दिखे पुलिसकर्मी
कई पुलिसकर्मी लोगों को सड़क जाम से निजात दिलवाने की जगह चौक पर आराम करते नजर आए. वहीं, कई पुलिसकर्मी जाम से निजात दिलवाने के लिए प्रयास कर रहे थे. ट्रैफिक इंस्पेक्टर केके शर्मा के पहुंचने पर जाम से हल्की राहत मिली.

लोक-आस्था के महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग निकल रहे हैं, जिससे जाम लग रहा है. समय पर पुलिसकर्मियों के विक्रमशिला सेतु, तेतरी-14 नंबर रोड और NH-31 पर नहीं पहुंचने से जाम से निजात नहीं मिल रही है.

छठ पर्व पर गंगा स्नान को ध्यान में रखते हुए भीड़ व यातायात को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए हमने परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव के साथ सात जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है.- स्वप्ना जी मेश्राम, एसपी, नवगछिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.