भागलपुर: लॉकडाउन के दौरान आम जन जीवन पूरी तरह थमा हुआ है. ऐसे में शुभ कार्यक्रमों पर भी कोरोना का ग्रहण लगा हुआ है. लिहाजा, पुलिस लोगों की हर संभव मदद कर उन्हें घर में रहने की अपील कर रही है. वहीं, भागलपुर पुलिस लोगों से मित्रवत होकर मिसाल पेश कर रही है.
एसएसपी आशीष भारती के आदेश पर पुलिस टीम सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने का हर संभव प्रयास कर रही है. यही नहीं लोगों को घर पर रहने के लिये लगातार अपील कर रही है. इसके लिए पुलिस लोगों की खुशियों में शामिल हो रही है. एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस कर्मी लोगों के बीच दोस्त की तरह पेश आ रहे हैं. दरअसल, वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के आदेश पर उपाधीक्षक विधि व्यवस्था नेसार अहमद ने बाईपास थाना अंतर्गत फुलवरिया ग्राम में मनोज कुमार दुबे के 6 वर्षीय बेटी दीया कुमारी का जन्मदिन पुलिस टीम के साथ उनके घर पहुंच मनाया.
खिल उठा दिया का चेहरा
लॉकडाउन के कारण बर्थडे न मना पाने के लिये बच्ची समेत पूरा परिवार मायूस था लेकिन जैसे ही इस बात की खबर पुलिस टीम को लगी. वो सेलीब्रेशन का पूरा सामान और केक लेकर मनोज दुबे के घर जा पहुंचे. पुलिस टीम के इस नेक काम के चलते 6 साल की छोटी से दीया के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. पूरे परिवार ने भागलपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया
मनाया गया इशिता का बर्थडे
वहीं, बाटा गली के रहने वाले महेंद्र जैन की छोटी सी पोती इशिता का जन्मदिन भी था. पूरा परिवार काफी परेशान था कि बिना केक जन्मदिन कैसे मनेगा. किसी माध्यम से यह बात भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती को पता चली. फिर क्या था, पुलिस टीम केक लेकर उनके घर पहुंचे और जन्मदिन सेलीब्रेट किया गया. सभी ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है.