भागलपुर: जिले के तीन थाना क्षेत्र के अलग-अलग कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिले के सीनियर एसपी ने बताया कि बाथ थाना क्षेत्र के बिलारी गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के दौरान मारपीट में विनोद यादव की हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान घटना में शामिल अभियुक्त शिवजी यादव उर्फ राजेश कुमार यादव और श्याम यादव को गिरफ्तार किया है.
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुजाहिदपुर थाना के अंतर्गत गनीचक मोहल्ले में लाठी और रॉड से मार कर जख्मी करने के आरोप में फरार अभियुक्त ततारपुर गाजीपुर के रहने वाले मोहम्मद अफरोज और मोहम्मद शाहरुख खान को गनीचक मुजाहिदपुर के रहने वाले मोहम्मद शाहरुख को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी आशीष भारती ने एक अन्य मामलों के उद्भेदन के बारे में बताया कि इशक्चक थाना क्षेत्र में लालूचक भट्ठा में उज्जवल मिष्ठान भंडार नामक दुकान में कल एक घटना को अंजाम दिया गया था. सघटना में बमबारी की गई थी. इस मामले में भी आरोपी प्रेम सागर को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि बम बाजी का अवशेष भी पुलिस ने दुकान के पास से बरामद किया है. सभी गिरफ्तार अपराधी को कोर्ट में पेशी करा कर जेल भेज दिया है. वहीं, इन घटनाओं में शामिल अन्य शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.