ETV Bharat / state

'भागलपुर से मिर्जाचौकी तक NH-80 पर कहीं नहीं हो रहा काम', अभियंताओं पर बिफरे MP अजय मंडल

भागलपुर में एनएच-80 की हालत कितनी खराब है. यह बात किसी से छुपी नहीं है. लोगों की शिकाया और परेशानियों को देखते हुए भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने एनएच को लेकर जानकारी ली, तो उन्हें बताया गया कि एनएच की मरम्मत की जा रही है. जब उन्होंने इसका निरीक्षण किया तो कहीं उन्हें काम होता नहीं दिखा. उल्टे एनएच की हालत और भी बदतर हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर एमपी अजय मंडल ने लिया एनएच 80 का जायजा
भागलपुर एमपी अजय मंडल ने लिया एनएच 80 का जायजा
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:51 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एनएच-80 की हालत बद से बदतर हो चुकी है. एनएच-80 अपनी बुरी स्थिति के कारण आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है. स्थानीय लोग आए दिन एनएच को दुरुस्त करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करते रहते है. इन्हीं सब कारणों से भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर एनएच-80 की वस्तु स्थिति से अवगत हुए और खुद से जाकर एनएच का जायजा लिया. इस दौरान एनएच की स्थिति देखकर उन्होंने अधिकारियों से नाराजगी जताई और भारत सरकार व बिहार सरकार से इसकी शिकायत करने की बात कही.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur News: बारिश के बाद शुरू होगा एनएच 80 के चौड़ीकरण का काम

बाढ़ के कारण बर्बाद हो चुकी है एनएचः भागलपुर में एनएच- 80 पर चलना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. मजबूरी वश इस सड़क से लोगों को यात्रा करनी होती है. भारी वाहन और चारपहिया की बात तो दूर, यहां बाइक सवार और पैदल यात्रियों का भी एनएच पर चलना मुश्किल हो रहा है. कहलगांव, पीरपैंती से भागलपुर जाने के लिए अच्छे-अच्छे चालकों की रूह कांप जाती है. मिर्जाचौकी से लेकर भागलपुर तक सड़कों की जर्जर हालत की सबसे बड़ी वजह बाढ़ है. बाढ़ के कारण सड़क खराब हो चुकी है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इस कारण इन गड्ढों में फंसकर भारी वाहनों के कारण आए दिन जाम लगता रहता है. साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.

एनएच की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोशः एनएच-80 की समस्याओं से परेशान होकर स्थानीय लोग अक्सर एनएच दुरुस्त करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करते नजर आते हैं. लोगों की समस्या, रोज लगने वाले जाम और एनएच की बदतर हालत के मद्देनजर सांसद अजय मंडल एनएच- 80 का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी द्वारा जांच में भेजे गए अधिकारी वरीय उप समाहर्ता मोहम्मद मोईद जिया भी थे. वहीं जांच के दौरान कार्यपालक अभियंता अरविंद सिंह अनुपस्थित रहे. इस पर सांसद ने काफी नाराजगी जताई.

सांसद ने एनएच की बदतर स्थिति पर जताई नाराजगीः सांसद ने बताया कि जांच के दौरान मिर्जाचौकी तक रोड की स्थिति काफी जर्जर पाई गई है. हर जगह बड़े-बड़े गड्ढे मिले. कहीं पर भी कार्यपालक अभियंता व कंपनी द्वारा मरम्मत का काम नहीं कराया गया था. सांसद ने जांच के दौरान देखा कि सिर्फ एक जगह अनादिपुर के पास रोड को ही काट कर गड्ढा भरा गया है, जो कि कंपनी और कार्यपालक अभियंता की बड़ी लापरवाही है. उन्होंने सख्त लहजे में रोड में मरमत का काम कल से चालू करने को कहा और इस लापरवाही के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत जिला अधिकारी भागलपुर, बिहार सरकार और भारत सरकार से करेंगे.

"भागलपुर से मिर्जाचौकी तक रोड की स्थिति काफी जर्जर है. कहीं भी कार्यपालक अभियंता व कंपनी द्वारा मरम्मत का काम नहीं कराया गया था. सिर्फ एक जगह अनादिपुर के पास रोड को ही काट कर गड्ढा भरा गया है, जो कि कंपनी और कार्यपालक अभियंता की बड़ी लापरवाही है. मरमत का काम कल से चालू करने को कहा है और इसकी शिकायत जिला अधिकारी भागलपुर, बिहार सरकार और भारत सरकार से भी करेंगे" - अजय मंडल, सांसद, भागलपुर

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एनएच-80 की हालत बद से बदतर हो चुकी है. एनएच-80 अपनी बुरी स्थिति के कारण आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है. स्थानीय लोग आए दिन एनएच को दुरुस्त करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करते रहते है. इन्हीं सब कारणों से भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर एनएच-80 की वस्तु स्थिति से अवगत हुए और खुद से जाकर एनएच का जायजा लिया. इस दौरान एनएच की स्थिति देखकर उन्होंने अधिकारियों से नाराजगी जताई और भारत सरकार व बिहार सरकार से इसकी शिकायत करने की बात कही.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur News: बारिश के बाद शुरू होगा एनएच 80 के चौड़ीकरण का काम

बाढ़ के कारण बर्बाद हो चुकी है एनएचः भागलपुर में एनएच- 80 पर चलना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. मजबूरी वश इस सड़क से लोगों को यात्रा करनी होती है. भारी वाहन और चारपहिया की बात तो दूर, यहां बाइक सवार और पैदल यात्रियों का भी एनएच पर चलना मुश्किल हो रहा है. कहलगांव, पीरपैंती से भागलपुर जाने के लिए अच्छे-अच्छे चालकों की रूह कांप जाती है. मिर्जाचौकी से लेकर भागलपुर तक सड़कों की जर्जर हालत की सबसे बड़ी वजह बाढ़ है. बाढ़ के कारण सड़क खराब हो चुकी है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इस कारण इन गड्ढों में फंसकर भारी वाहनों के कारण आए दिन जाम लगता रहता है. साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.

एनएच की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोशः एनएच-80 की समस्याओं से परेशान होकर स्थानीय लोग अक्सर एनएच दुरुस्त करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करते नजर आते हैं. लोगों की समस्या, रोज लगने वाले जाम और एनएच की बदतर हालत के मद्देनजर सांसद अजय मंडल एनएच- 80 का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी द्वारा जांच में भेजे गए अधिकारी वरीय उप समाहर्ता मोहम्मद मोईद जिया भी थे. वहीं जांच के दौरान कार्यपालक अभियंता अरविंद सिंह अनुपस्थित रहे. इस पर सांसद ने काफी नाराजगी जताई.

सांसद ने एनएच की बदतर स्थिति पर जताई नाराजगीः सांसद ने बताया कि जांच के दौरान मिर्जाचौकी तक रोड की स्थिति काफी जर्जर पाई गई है. हर जगह बड़े-बड़े गड्ढे मिले. कहीं पर भी कार्यपालक अभियंता व कंपनी द्वारा मरम्मत का काम नहीं कराया गया था. सांसद ने जांच के दौरान देखा कि सिर्फ एक जगह अनादिपुर के पास रोड को ही काट कर गड्ढा भरा गया है, जो कि कंपनी और कार्यपालक अभियंता की बड़ी लापरवाही है. उन्होंने सख्त लहजे में रोड में मरमत का काम कल से चालू करने को कहा और इस लापरवाही के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत जिला अधिकारी भागलपुर, बिहार सरकार और भारत सरकार से करेंगे.

"भागलपुर से मिर्जाचौकी तक रोड की स्थिति काफी जर्जर है. कहीं भी कार्यपालक अभियंता व कंपनी द्वारा मरम्मत का काम नहीं कराया गया था. सिर्फ एक जगह अनादिपुर के पास रोड को ही काट कर गड्ढा भरा गया है, जो कि कंपनी और कार्यपालक अभियंता की बड़ी लापरवाही है. मरमत का काम कल से चालू करने को कहा है और इसकी शिकायत जिला अधिकारी भागलपुर, बिहार सरकार और भारत सरकार से भी करेंगे" - अजय मंडल, सांसद, भागलपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.