भागलपुर: दुसरे चरण में भागलपुर जिले की 5 सीटों पर मतदान 3 नवंबर को होना है. इसको लेकर नामांकन के पाचवें दिन नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल ने नामांकन दाखिल किया. वे वर्तमान में विधायक भी हैं. वहीं, इस दौरान एनडीए प्रत्याशी के साथ भागलपुर सांसद अजय मंडल मौजूद थे. हालांकि, भाजपा, हम और वीआईपी का कोई भी नेता नामांकन के दौरान मौजूद नहीं था.
राजनीति में कोई स्थाई दुश्मन नहीं होता और ना ही कोई दोस्त
लक्ष्मीकांत मंडल के नामांकन के दौरान एनडीए में शामिल घटक दल जदयू से भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोजपा पर चुनाव के बाद रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि राजनीती में कोई स्थाई दुश्मन नहीं होता और ना ही कोई दोस्त, इसलिए चुनाव बाद जो समीकरण बनेगा उसी के आधार पर काम किया जाएगा.
लोजपा के जाने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क
सांसद अजय मंडल ने कहा कि लोजपा के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जिस तरह से लोकसभा के चुनाव में हमारे सामने राजद के मजबूत प्रत्याशी थे, परिणाम क्या हुआ वह आप लोग जानते ही हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के प्रत्याशी भागलपुर में सभी 7 सीट को जीतने का काम करेंगे.
विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में एनडीए प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल ने कहा कि क्षेत्र में विकास हुआ है और इस बार भी विकास के मुद्दे पर ही चुनाव में जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि लोजपा के जाने से एनडीए में कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई है. उनके 5% वोट के जाने से 95% वोट बढ़ा है, अब एनडीए में भाजपा, जदयू के साथ-साथ हम पार्टी और वीआईपी पार्टी शामिल हो गई है. अब चार दलों का एनडीए गठबंधन है और मजबूत गठबंधन है.
बिहार में चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में तीन चरणों में वोटिंग होगी. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान कराया जाएगा. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.