भागलपुरः स्वास्थ्य विभाग से निर्देश के बाद जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोरोना वार्ड में तबदील करने की शुरुआत हो गई है. अब यहां पर कोई भी अन्य मरीज की भर्ती नहीं होगी. अस्पताल में सिर्फ कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा. वहीं, अस्पताल में पहले से भर्ती गंभीर हालत के 200 मरीजों को नालंदा के पावापुरी अस्पताल में भेजा जाएगा.
प्रसव के लिए भर्ती मरीज को भागलपुर के सदर अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. इस फेरबदल को लेकर सदर अस्पताल में व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. इस संदर्भ में अस्पताल अधीक्षक ने प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी और जिलाधिकारी प्रणव कुमार के साथ बैठक भी की है.
कोरोना वार्ड में तब्दील होगा अस्पताल
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक रामचरित्र मंडल के मुताबिक यह फैसला कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना को देख कर लिया गया है. सरकार की तरफ से भागलपुर के मायागंज अस्पताल को कोरोना वायरस वार्ड के रुप बदलने के लिए निर्देश प्राप्त हुआ था. जिसके बाद कवायद शुरू हो गई है. फिलहाल 200 की संख्या में गंभीर मरीज भर्ती हैं.
गंभीर मरीजों को पावापुरी किया जाएगा शिफ्ट
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि भर्ती मरीज को ठाक कर घर भेजा जाएगा. लेकिन ठीक नहीं होने के हालात में नालंदा स्थित पावापुरी अस्पताल में शिप्ट करने का सरकारी आदेश मिला है. फिलहाल अब कोरोना को छोड़ कोई नया पेशेंट जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती नहीं होगा.