ETV Bharat / state

Bhagalpur News: गंगा नदी में कटाव रोकने के लिए तेजी से चल रहा काम, JDU सांसद अजय मंडल ने किया निरीक्षण

भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने गंगा नदी में कटाव विरोधी कार्य की अस्पर संख्या एक और छह का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अगर सही तरीके से काम को पूरा नहीं किया जाएगा तो जांच टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी. इस निरीक्षण में कई और भी अधिकारी भी मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर...

गंगा नदी में कटाव रोकने के लिए तेजी से चल रहा काम
गंगा नदी में कटाव रोकने के लिए तेजी से चल रहा काम
author img

By

Published : May 7, 2023, 11:54 AM IST

भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल

भागलपुर: बिहार के भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल (JDU MP Ajay Kumar Mandal) ने नवगछिया के इस्माइलपुर में हो रहे कटाव विरोधी कार्यो का निरीक्षण किया. सांसद के साथ आपदा प्रबंधन विभाग के एडीएम विकास कुमार के साथ इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्थित विभिन्न अस्परों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण कार्य में नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार की भी मौजूदगी रही. उन्होंने इस्माइलपुर दुर्गा मंदिर के निकट अस्पर संख्या एक के अप स्ट्रीम में जल संसाधन विभाग ने एक सौ मीटर में जियो बैग पीचिंग कार्य का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- Gopalganj News: नदी की धारा मोड़ने के लिए शुरू हुआ बाढ़ पूर्व कटाव रोधी कार्य, 5 करोड़ की लागत से 29 बेडवार का निर्माण

नए सिरे से काम करने का निर्देश: अजय कुमार मंडल ने इस निरीक्षण के दौरान कार्य में भारी अनियमितता देखी और जमकर बिफरे. उन्होंने कहा कि तत्काल कराये गये कार्य को पुन: नये सिरे से कराया जाए. इसके लिए अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से मिली शिकायत के आलोक में जिला प्रशासन के अधिकारियों और नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंताओं की मौजूदगी में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के आरोप भी सही पाये गए. वहां पर जिओ बैग और नायलोन कैरेट दोयम दर्जे के दिखे. जिओ बैग में बालू की जगह मिट्टी डाला गया.

काम में दिखी अनियमितता: ग्रामीणों का शिकायत है कि नायलोन कैरेट को एक दूसरे से मिलाकर नहीं बांधा गया था. उन्होंने कहा कि जलस्तर में वृद्धि होने पर जिओ बैग ताश के पत्ते की तरह बिखर कर पानी में बह जाएगा. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार द्वारा अधिकांश जिओ बैग में बालू की जगह मिट्टी देने और वजन कम देने की शिकायत की गई थी. सांसद अजय मंडल ने कार्यपालक अभियंता को ग्रामीणों की शिकायत दूर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पर संख्या छह पर विभाग द्वारा कराये गये जिओ बैग और बिल्डर क्रेटिंग कार्य का भी निरीक्षण किया.

बालू की जगह मिट्टी से भरे गए बैग: उन्होंने कहा कि सबसे संवेदनशील स्पर संख्या पांच से लेकर स्पर संख्या सात के बीच है. जिस पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश भी दिया गया है. इस मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता ने उन्हें बताया कि इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच लगभग सभी कार्य पूरा किया जाएगा. तिनटंगा के ग्रामीण चंद्रशेखर मंडल उर्फ चानो मंडल ने बताया कि एनसी के बोरे में अधिकतर बालू के जगह मिट्टी दिया जा रही है. कटाव विरोधी काम पर सिर्फ लूट मचाया जा रहा है.

भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल

भागलपुर: बिहार के भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल (JDU MP Ajay Kumar Mandal) ने नवगछिया के इस्माइलपुर में हो रहे कटाव विरोधी कार्यो का निरीक्षण किया. सांसद के साथ आपदा प्रबंधन विभाग के एडीएम विकास कुमार के साथ इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्थित विभिन्न अस्परों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण कार्य में नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार की भी मौजूदगी रही. उन्होंने इस्माइलपुर दुर्गा मंदिर के निकट अस्पर संख्या एक के अप स्ट्रीम में जल संसाधन विभाग ने एक सौ मीटर में जियो बैग पीचिंग कार्य का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- Gopalganj News: नदी की धारा मोड़ने के लिए शुरू हुआ बाढ़ पूर्व कटाव रोधी कार्य, 5 करोड़ की लागत से 29 बेडवार का निर्माण

नए सिरे से काम करने का निर्देश: अजय कुमार मंडल ने इस निरीक्षण के दौरान कार्य में भारी अनियमितता देखी और जमकर बिफरे. उन्होंने कहा कि तत्काल कराये गये कार्य को पुन: नये सिरे से कराया जाए. इसके लिए अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से मिली शिकायत के आलोक में जिला प्रशासन के अधिकारियों और नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंताओं की मौजूदगी में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के आरोप भी सही पाये गए. वहां पर जिओ बैग और नायलोन कैरेट दोयम दर्जे के दिखे. जिओ बैग में बालू की जगह मिट्टी डाला गया.

काम में दिखी अनियमितता: ग्रामीणों का शिकायत है कि नायलोन कैरेट को एक दूसरे से मिलाकर नहीं बांधा गया था. उन्होंने कहा कि जलस्तर में वृद्धि होने पर जिओ बैग ताश के पत्ते की तरह बिखर कर पानी में बह जाएगा. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार द्वारा अधिकांश जिओ बैग में बालू की जगह मिट्टी देने और वजन कम देने की शिकायत की गई थी. सांसद अजय मंडल ने कार्यपालक अभियंता को ग्रामीणों की शिकायत दूर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पर संख्या छह पर विभाग द्वारा कराये गये जिओ बैग और बिल्डर क्रेटिंग कार्य का भी निरीक्षण किया.

बालू की जगह मिट्टी से भरे गए बैग: उन्होंने कहा कि सबसे संवेदनशील स्पर संख्या पांच से लेकर स्पर संख्या सात के बीच है. जिस पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश भी दिया गया है. इस मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता ने उन्हें बताया कि इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच लगभग सभी कार्य पूरा किया जाएगा. तिनटंगा के ग्रामीण चंद्रशेखर मंडल उर्फ चानो मंडल ने बताया कि एनसी के बोरे में अधिकतर बालू के जगह मिट्टी दिया जा रही है. कटाव विरोधी काम पर सिर्फ लूट मचाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.