ETV Bharat / state

जाली नोट देकर रुपये दोगुना करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

भागलपुर जिले के नवगछिया में जाली नोट देकर रुपये डबल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (fake notes Gang busted )करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार (Five miscreants arrested)किया है. पुलिस अपहरण की सूचना पाकर अपहृत को छुड़ाने गई थी, इसी क्रम में ये सफलता मिली.

प्रेस वार्ता में एसपी सुशांत कुमार सरोज प्रेस वार्ता में एसपी सुशांत कुमार सरोज
प्रेस वार्ता में एसपी सुशांत कुमार सरोज
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 6:06 PM IST

भागलपुर : नवगछिया पुलिस ने जाली नोट देकर रुपये दोगुना करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ (fake notes Gang busted )किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार भी किया (Five miscreants arrested) है. गिरफ्तार बदमाशों में नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी सुबोध उर्फ प्रमोद कुमार और मनु कुमार, कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के पूर्वी मनिहारी निवासी मो. जाहिद, एकचारी थाना क्षेत्र के बड़ी चटैया निवासी विजय पासवान शामिल हैं. इन सबको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को मामले की जानकारी दी.


एसपी ने सुनाई अपहरण की कहानी : एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी पूर्वी टोला निवासी मो. शरीफ के बेटे जाहिद का अपहरण कर उसे आठ दिन से नवगछिया में रखा हुआ है और रिहाई के लिए 10 लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहा है. सूचना पाकर नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. अपहर्ता और अपहृत के परिजनों के बीच पैसे को लेकर मोलभाव शुरू हुआ, बात होते-होते उसने आठ लाख रुपये लेकर आने को कहा. अपहर्ता मोबाइल से लगातार बात करते रहे. अपहरणकर्ता कभी मकंदपुर चौक, कभी नयाटोला बजरंगबली स्थान के पते पर रुपये लेकर आने को कहते रहे. रुपये लेकर अपहृत के परिजन बताए गए स्थान स्टेशन रोड पर पहुंचे. परिजन जैसे ही अपहर्ता को रुपये देने लगे, सादे लिबास में पहले से तैनात पुलिस ने अपहर्ता को गिरफ्तार कर दिया. पुलिस ने जाहिद को भी मुक्त करा लिया.

जाली नोट देकर रुपये डबल करने की बात स्वीकारी : पुलिस की पूछताछ में अपहर्ता ने जाली नोट देकर रुपये डबल करने की बात बताई. पता चला कि अपहर्ता व अपहृत दोनों जाली नोट के जरिए रुपये डबल करने का धंधा करते थे. बताया गया कि सुबोध व जाहिद अन्य साथियों के साथ मिलकर असली रुपये के बदले दोगुना जाली नोट देकर रुपये दुगना करने का धंधा करते थे. सुबोध का एक लाख रुपये जाहिद के पास बकाया था. जाहिद रुपये दे नहीं रहा था. सुबोध अन्य साथियों के साथ मिलकर जाहिद को फोन कर बताया कि रुपये डबल करवाने के लिए ग्राहक आए हैं, आप आ जाइए. इसी बात पर जाहिद नयाटोला आ गया. वहां से जाहिद का अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने के बाद जाहिद को नवगछिया में ही जगह बदल-बदल कर रखा जा रहा था.पुलिस पूछाताछ में बताया कि मील टोला के जोकर सिंह के मकान में जाली नोट बनाने वाला समान रखा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :- नोट को डबल करने वाला सुल्तान मियां गिरफ्तार, आरपीएफ के दो सिपाही भी धराए

जाली नोट बनाने वाला सामान जब्त : गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर जोकर सिंह के मकान से दो पंजा फाइटर, दो मोबाइल फोन, 35 हजार 200 रुपये नकद, विटाडीन टिन्चर 100 एमएल की बोतल में आधा बोतल, फीज की 100 एमएल की बोतल में रंगीन लाल पानी, फीज की 200 एमएल की बोतल में काला पानी, शीशे की दो वाटी, इमेज किंग की चार प्लास्टिक की बोतल में काला मोबिल, स्टील के डिब्बे में गोंद, 10 एमल के शीशे के निपुल में इंजेक्शन, मोमबत्ती पैकेट में छह मोमबत्ती, नोट के साइज का कटा हुआ पेपर पांच बंडल, एक रूई का बंडल, एक प्लास्टिक के डिब्बे में 20 ग्राम फिटकरी बरामद किया. कुछ जाली नोट भी बरामद किए गए हैं. जाली नोट बनाने व रुपये डबल करने का झांसा देने के आरोप में अलग से पांचों बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

गिरफ्तार बदमाश नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी सुबोध उर्फ प्रमोद कुमार, मनु कुमार,एकचारी थाना के बड़ी चटैया निवासी विजय पासवान के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी दल में भारत भूषण, अवर निरीक्षक शिव प्रसाद रमानी, अवर निरीक्षक राजेश रंजन कुमार, अनमोल राम, डीआईयू के टीम शामिल थे.

ये भी पढ़ें :- भागलपुर: अपहृत रामनाथ यादव को पुलिस ने बरामद किया, तीन अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर : नवगछिया पुलिस ने जाली नोट देकर रुपये दोगुना करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ (fake notes Gang busted )किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार भी किया (Five miscreants arrested) है. गिरफ्तार बदमाशों में नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी सुबोध उर्फ प्रमोद कुमार और मनु कुमार, कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के पूर्वी मनिहारी निवासी मो. जाहिद, एकचारी थाना क्षेत्र के बड़ी चटैया निवासी विजय पासवान शामिल हैं. इन सबको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को मामले की जानकारी दी.


एसपी ने सुनाई अपहरण की कहानी : एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी पूर्वी टोला निवासी मो. शरीफ के बेटे जाहिद का अपहरण कर उसे आठ दिन से नवगछिया में रखा हुआ है और रिहाई के लिए 10 लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहा है. सूचना पाकर नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. अपहर्ता और अपहृत के परिजनों के बीच पैसे को लेकर मोलभाव शुरू हुआ, बात होते-होते उसने आठ लाख रुपये लेकर आने को कहा. अपहर्ता मोबाइल से लगातार बात करते रहे. अपहरणकर्ता कभी मकंदपुर चौक, कभी नयाटोला बजरंगबली स्थान के पते पर रुपये लेकर आने को कहते रहे. रुपये लेकर अपहृत के परिजन बताए गए स्थान स्टेशन रोड पर पहुंचे. परिजन जैसे ही अपहर्ता को रुपये देने लगे, सादे लिबास में पहले से तैनात पुलिस ने अपहर्ता को गिरफ्तार कर दिया. पुलिस ने जाहिद को भी मुक्त करा लिया.

जाली नोट देकर रुपये डबल करने की बात स्वीकारी : पुलिस की पूछताछ में अपहर्ता ने जाली नोट देकर रुपये डबल करने की बात बताई. पता चला कि अपहर्ता व अपहृत दोनों जाली नोट के जरिए रुपये डबल करने का धंधा करते थे. बताया गया कि सुबोध व जाहिद अन्य साथियों के साथ मिलकर असली रुपये के बदले दोगुना जाली नोट देकर रुपये दुगना करने का धंधा करते थे. सुबोध का एक लाख रुपये जाहिद के पास बकाया था. जाहिद रुपये दे नहीं रहा था. सुबोध अन्य साथियों के साथ मिलकर जाहिद को फोन कर बताया कि रुपये डबल करवाने के लिए ग्राहक आए हैं, आप आ जाइए. इसी बात पर जाहिद नयाटोला आ गया. वहां से जाहिद का अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने के बाद जाहिद को नवगछिया में ही जगह बदल-बदल कर रखा जा रहा था.पुलिस पूछाताछ में बताया कि मील टोला के जोकर सिंह के मकान में जाली नोट बनाने वाला समान रखा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :- नोट को डबल करने वाला सुल्तान मियां गिरफ्तार, आरपीएफ के दो सिपाही भी धराए

जाली नोट बनाने वाला सामान जब्त : गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर जोकर सिंह के मकान से दो पंजा फाइटर, दो मोबाइल फोन, 35 हजार 200 रुपये नकद, विटाडीन टिन्चर 100 एमएल की बोतल में आधा बोतल, फीज की 100 एमएल की बोतल में रंगीन लाल पानी, फीज की 200 एमएल की बोतल में काला पानी, शीशे की दो वाटी, इमेज किंग की चार प्लास्टिक की बोतल में काला मोबिल, स्टील के डिब्बे में गोंद, 10 एमल के शीशे के निपुल में इंजेक्शन, मोमबत्ती पैकेट में छह मोमबत्ती, नोट के साइज का कटा हुआ पेपर पांच बंडल, एक रूई का बंडल, एक प्लास्टिक के डिब्बे में 20 ग्राम फिटकरी बरामद किया. कुछ जाली नोट भी बरामद किए गए हैं. जाली नोट बनाने व रुपये डबल करने का झांसा देने के आरोप में अलग से पांचों बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

गिरफ्तार बदमाश नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी सुबोध उर्फ प्रमोद कुमार, मनु कुमार,एकचारी थाना के बड़ी चटैया निवासी विजय पासवान के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी दल में भारत भूषण, अवर निरीक्षक शिव प्रसाद रमानी, अवर निरीक्षक राजेश रंजन कुमार, अनमोल राम, डीआईयू के टीम शामिल थे.

ये भी पढ़ें :- भागलपुर: अपहृत रामनाथ यादव को पुलिस ने बरामद किया, तीन अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.