भागलपुरः हालिया वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा बिहार के कई शहर प्रदूषण की चपेट में है. बिहार की राजधानी पटना का भी हाल बेहाल है. वहीं, भागलपुर में इससे निपटने के लिए जिलाधिकारी ने पहल की है. इसके तहत खेतों में पुआल जलाने पर किसान को अगले तीन साल तक सरकारी लाभ से वंचित रखा जायेगा.
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के निर्देशानुसार ये आदेश जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि अवहेलना करने वाले किसानों को विभाग डीबीटी या कृषि योजना के लाभ से वंचित रखा जायेगा. वहीं, जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जिला अधिकारी प्रणव कुमार ने समाहरणालय में मीडिया को बताया कि किसानों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन कई कार्यक्रम चला रही है.
स्कूली बच्चों को दिलाई गई शपथ
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि फसल के अवशेष को जलाने से रोकने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इस बारे में स्कूली बच्चों को शपथ भी दिलाई गई है. सभी स्कूली बच्चे अपने माता-पिता को पराली जलाने से रोकने के लिए प्रेरित करेंगे.